script

फिल्मोत्सव उद्घाटन समारोह में शाहरूख की फिल्म जीरो का प्रचार

locationकोलकाताPublished: Nov 11, 2018 08:23:19 pm

Submitted by:

Manoj Singh

मुख्यमंत्री ने खान से पूछा बताओं हीरो से कैसे हो गए जीरो

Shahrukh Khan KIFF

फिल्मोत्सव उद्घाटन समारोह में शाहरूख की फिल्म जीरो का प्रचार

लीक से हट कर फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शाहरूख खान की आने वाली नई व्यवसायिक फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखा कर प्रचार किया गया। अपनी फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखाए जाने से पहले स्टेडियम में आए दर्शकों से शाहरूख खान ने अब तक खुद को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने की शिकायत की कि उन्हें अब तक कोई राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला। उनकी कोई भी फिल्म किसी फिल्मोत्सव ेमें नहीं दिखाई गई। इस लिए उन्हें जलन होती है। इस फिल्मोत्सव में उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखाने की अनुमति मिली है। आम तौर पर फिल्मोत्सव में व्यवसायिक फिल्में नहीं दिखाई नहीं जाती हैं। लेकिन फिल्मोत्सव उद्घाटन समारोह में दिखाए गए फिल्म जीरो के ट्रेल में यह भी दिखा गया कि यह फिल्म दिसंबर में प्रदर्शित होगी। फिल्म जीरो पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरूख से पूछा कि शाहरूख तुम इतने बड़े हिरो हो फिर हीरो से कैसे जिरो बन गए।
कोलकाता
दर्शकों से खचाखच भरे महानगर के नेताजी इनडोर स्टेडियम में शनिवार को बालीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने दीप जला कर 24 वां कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव आगाज किया। लीक से हट कर फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शाहरूख खान की आने वाली नई व्यवसायिक फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखा कर प्रचार किया गया। अपनी फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखाए जाने से पहले स्टेडियम में आए दर्शकों से शाहरूख खान ने अब तक खुद को राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिलने की शिकायत करते हुए कहा कि उन्हें अब तक कोई राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं मिला है। उनकी कोई भी फिल्म किसी फिल्मोत्सव ेमें नहीं दिखाई गई। पहली बार दीदी (ममता बनर्जी) के सौजन्य से इस दिन सम्मान मिला है। इस लिए उन्हें जलन होती है। इस फिल्मोत्सव में उनकी फिल्म जीरो का ट्रेलर दिखाने की अनुमति मिली है। यह वशेष तरह की फिल्म है। आम तौर पर फिल्मोत्सव में कलात्मक और विशेष विषय-वस्तु के ताने-बाने पर बुनी गई कहानी पर बनी फिल्में ही दिखाई जाती है। व्यवसायिक दिखाई नहीं जाती हैं। लेकिन फिल्मोत्सव उद्घाटन समारोह में दिखाए गए फिल्म जीरो के ट्रेल में यह भी दिखा गया कि यह फिल्म दिसंबर में प्रदर्शित होगी। यही ही नहीं फिल्म जीरो पर फोकस करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाहरूख से पूछा कि शाहरूख तुम इतने बड़े हिरो हो फिर हीरो से कैसे जिरो बन गए। अपनी फिल्म का नाम जीरो रखने का कारण बताईए। ससे पहले अपने वक्तव्य में शाहरुख ने ममता को खूबसूरत और स्मार्ट महिला कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल आकर वह भी काफी स्मार्ट हो गए हैं। शाहरुख ने फिल्मोत्सव के मंच से ‘जीरो’ का प्रचार करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी।- शाहरूख की फिल्म का प्रचार भ्रष्टाचार भाजपा ने राज्य सरकार की ओर से आयोजित फिल्मोत्सव उद्घाटन समारोह में शाहरूख खान की नई फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने को भ्रष्टाचार करार दिया और इसकी जांच कराने की मांग की। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार संविधान के हिसाब से नहीं चल रही है। ममता बनर्जी ने राज्य सरकार को प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बना दी है और उसे अपनी मर्जी से चला रही है। वे सोचती हैं कि राज्य की जनता उन्हें जमीनदारी चलाने की अनुमति दे दी है। सरकार पैसे पर किसी भी व्यक्ति का उत्पाद या फिल्म का प्रचार किया जाना अपने आप में भ्रष्टाचार है। ऐसा कभी भी नहीं हुआ और न ही कभी होगा। यह सब ममता बनर्जी की सरकार में ही संभव है। इसकी जांच होनी चाहिए। – बीग बी ने किया बांग्ला फिल्म डायरेक्टरी का विमोचन फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में अमिताभ बच्चन ने बांग्ला फिल्मों का 100 साल पूरे होने पर तैयार किए बांग्ला फिल्मों के डायरेक्टरी का विमोचन किया। इस डायरेक्टरी में वर्ष 1917 में बनी बांग्ला की पहली फिल्म से ले कर 2017 तक की प्रमुख बांग्ला फिल्मों का विवरण है। बच्चन ने कहा कि यह डारेक्टरी काफी उपयोगी होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो