script

दीक्षा से पहले मुमुक्षु वंदना की शोभायात्रा

locationकोलकाताPublished: Jun 04, 2019 01:22:09 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

साउथ हावड़ा श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में आयोजन

kolkata

दीक्षा से पहले मुमुक्षु वंदना की शोभायात्रा

कोलकाता. तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के कर-कमलों से बेंगलुरु में मुमुक्षु वंदना कोठारी की दीक्षा 3 जुलाई को होगी। इसी उपलक्ष्य में रविवार को शोभायात्रा का आयोजन साउथ हावड़ा श्रीजैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के तत्वावधान में किया गया। यात्रा विवेक विहार (फोरशोर रोड) से प्रारंभ होकर जीटी रोड, जैन हॉस्पिटल, फोरशोर रोड, गंगेज गार्डन, फजीर बाजार, संध्या बाजार, मल्लिक फाटक स्थित साउथ हावड़ा तेरापंथ भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में साउथ हावड़ा क्षेत्र की 3 मुमुक्षु बहनों संजना पारख, अंकिता चोरडिया, रोशनी लुणीया सहित सैंकड़ों भाई-बहनों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराकर शोभायात्रा की गरिमा बधाई। तेरापंथ भवन में मुमुक्षु बहन का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तारादेवी घोड़ावत के मंगल गीत के बाद सभाध्यक्ष सुशील गिडिया ने अपना वक्तव्य दिया। अर्हम मण्डल के साथियों ने मनमोहक गीतिका की प्रस्तुति दी। महिला मण्डल की मंत्री सरिता श्यामसुखा, तेयुप साउथ हावड़ा अध्यक्ष सूर्यप्रकाश डागा, टीपीएफ साउथ हावड़ा मंत्री प्रवीण सुराणा, टीपीएफ के राष्ट्रीय महामंत्री सुशील चोरडिय़ा, कन्या मण्डल संयोजिका विक्टोरिया बैद, अखिल भारतीय महिला मण्डल की पूर्व अध्यक्ष कल्पना बैद, उपासक पुष्पराज सुराणा ने अपनी भावना व्यक्त की। साउथ हावड़ा महिला और कन्या मण्डल ने गीतिका की प्रस्तुति दी। पारिजनों की तरफ से सिद्धार्थ कोठारी ने बहन वंदना के साथ बिताए पलों को याद कर सब को भाव विभोर कर दिया। तीनो मुमुक्षु संजना पारख, अंकिता चोरडिया एवं रोशनी लुनिया ने मुमुक्षु वंदना कोठारी का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। विवेक विहार की बहनों ने मधुर गीतिका का संगगान किया। मुमुक्षु वंदना कोठारी ने कहा कि मनुष्य सुख बाहर खोजता है किंतु सुख और आनंद तो हमारे भीतर ही भरा है बस उसे टटोलने की अवश्यकता है। साउथ हावड़ा सभा के मीडिया प्रभारी मनोज बोहरा ने बताया कि साउथ हावड़ा सभा के साथ महिला मण्डल, तेयुप एवं टीपीएफ की सहभागिता रही। कार्यक्रम संयोजन साउथ हावड़ा तेरापंथी सभा के मंत्री बसन्त पटावरी ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो