दक्षिण कोलकता में सिंडिकेट को लेकर चली गोली, इलाके में तोड़फोड़
- इलाके में तनाव

कोलकाता
दक्षिण कोलकाता के आनंदपुर में फिर से सिंडिंकेट को लेकर गोलीबारी व इलाके में तोडव़फोड़ की गई। आनंदपुर में शुक्रवार दोपहर क्षेत्र में प्रचार और कब्जे को लेकर दो सिंडिकेट भिड़ गए। दोनों गुटों को के बीच गोली और मारपीट में २ लोग घायल हुए हैं। आनंदपुर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। लालबाजार डीडी विभाग भी मामले की जांच कर रही है। सूत्रों ने बताया कि जुल्कर और मिनी फिरोज इस क्षेत्र में वसूली व प्रमोटिंग का सिंडिकेट चलाते हैं। इन दोनों सिंडिकेट्स के प्रमुख लंबे समय से क्षेत्र पर कब्जे के लिए लड़ रहे हैं। मिनी फिरोज खुद कुछ प्रमोटरों के साथ काम करता है। हाल ही में गुलशन कॉलोनी में मिनी फिरोज ने क्षेत्र में एक चार मंजिला घर का निर्माण कार्य शुरू किया। कथित तौर पर, ज़ुल्कर गुरुवार दोपहर अपने साथियों के साथ निर्माणाधीन घर में आया था। उन्हें प्रमोटर से पैसा चाहिए। खबर मिलते ही मिनी फिरोज के लोग आ गए और उसे रोक लिया। दो सिंडिकेट के सदस्यों के बीच पहला झगड़ा उसके बाद मारपीट हो गई। उन्होंने देख लेने की धमकी भी दी। उसी दिन शाम करीब 5 बजे जुल्कर मिनी फिरोज के इलाके में आया। कथित तौर पर 30-40 लोगों को लेकर वहां पहुंचा। दोनों गुटों में मीरपीट शुरू हो गई। ज़ुल्कर के समर्थकों ने घर और क्षेत्र में तोड़फोड़ शुरू कर दी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को खबर दी। तब तक दोनों गुटों के लोग भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज