कोलकाता

बिना गोसेवा कोई भी पूजा पूरी नहीं—साध्वी श्रद्धा गौरव

सुंदरकाण्ड पाठ और भजनों से मनाया श्याम सेवा मंडल बेलूड़ का रजत जयंती समारोह

कोलकाताJan 13, 2019 / 10:27 pm

Shishir Sharan Rahi

बिना गोसेवा कोई भी पूजा पूरी नहीं—साध्वी श्रद्धा गौरव

कोलकाता. श्याम सेवा मंडल के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित 2 दिवसीय बसंतोत्सव के दूसरे दिन रविवार को सीताराम सत्संग समिति की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ से कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में खास तौर पर आई गो कथावाचक साध्वी श्रद्धा गौरव सरस्वती ने कहा कि कोई भी पूजा-अर्चना बिना गोसेवा के पूरी नहीं होती। गोसेवा किसी भी देवी-देवता की पूजा को संपूर्णता प्रदान करती है। साध्वी ने कहा कि चाहे कृष्ण हों या कोई और ईश्वरीय अवतार, सभी ने गोसेवा का सौभाग्य पाने के लिए धरती पर अवतार लिया। गोमाता में 33 करोड़ देवी देवता का वास माना गया है, इसलिए एक गोसेवा हर पूजा अर्चना और आराधना को संपू्र्णता प्रदान करती है। हनुमान पूजा में भी गोसेवा की प्रांसिगकता दिखाई देती है, जैसे-‘जै जै हनुमान गोसाई’ पंक्तियों में इसका भावार्थ छिपा है। ‘गोसाई’ का अर्थ होता है गो-संरक्षक। सुंदरकाण्ड पाठ के पहले मंडल के सभी सदस्यों ने श्याम प्रभु की पूजा-अर्चना की। भजन अमृत वर्षा में संजू शर्मा, रवि बेरीवाल ,नम्रता करवा, गिन्नी कौर , विजय शर्मा और कृष्णा अग्रवाल सहित अन्य गायकों ने समां बांधा। खाटू नरेश की जय, लखदातार की जय घोष से आयोजन सभागार आरडी मॉल बैंक्वेट गूंज उठा। अखण्ड श्याम भंडारे के साथ देर रात तक भजनों का कार्यक्रम चला। काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थिति दर्ज कराई। रजत जयंती वर्ष पर बाबा श्याम के अनुपम और दिव्य श्रृंगार को सराहा गया। मंडल अध्यक्ष विद्याधर चोटिया, मंत्री संजय पारीक, स्वागताध्यक्ष देवी प्रसाद जालुका व कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा ने सफल आयोजन के लिए सभी सदस्यों, सहयोगियों और भक्तों के प्रति आभार जताया। 20 जनवरी को बेलूड़ से बांधाघाट के नया मंदिर तक श्याम निशान शोभायात्रा का आयोजन किया गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.