script

सिलीगुड़ी-काठमांडू बस सेवा 1 से

locationकोलकाताPublished: Jan 27, 2020 02:39:01 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 11 घंटे में तय होगा 485 किलो मीटर का सफर

सिलीगुड़ी-काठमांडू बस सेवा 1 से

सिलीगुड़ी-काठमांडू बस सेवा 1 से

– परिवहन विभाग के अनुसार इस आवाजाही के लिए वाल्वो बस से जाने वालों को 1390 रुपए देने होंगे और नॉन वाल्वों बस का किराया 1250 रुपए रखा जाएगा।


सिलीगुड़ी . एक फरवरी से सिलीगुड़ी-काठमांडू बस सेवा आरम्भ हो रही है। लोगों की मांग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कदम राज्य परिवहन विभाग की ओर से उठाया जा रहा है। 11 घंटे में कुल 485 किलोमीटर का सफर तय होगा। रोज एक बस सिलीगुड़ी से चलेगी वहीं नेपाल के काठमांडू से भारत के लिए भी रोजाना एक बस उपलब्ध होगी। फिलहाल वाल्वो व नॉन वाल्वो बसें उपलब्ध होंगी। जिसका किराया काफी कम रखा जाएगा। सूत्रों के अनुसार बड़ी संख्या में लोग काठमांडू आवागमन करते हैं। परिवहन विभाग के अनुसार इस आवाजाही के लिए वाल्वो बस से जाने वालों को 1390 रुपए देने होंगे और नॉन वाल्वों बस का किराया 1250 रुपए रखा जाएगा। सिलीगुड़ी से कांकरभिटा से भद्रपुर होकर काठमांडू पहुंचेगी। इस बस सेवा के आरम्भ होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो