scriptसिलीगुड़ी की मासूम की डेंगू से कोलकाता में मौत | Siliguri's innocent dengue death in Kolkata | Patrika News

सिलीगुड़ी की मासूम की डेंगू से कोलकाता में मौत

locationकोलकाताPublished: Sep 18, 2018 01:50:28 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– घरवालों ने लगाया लापरवाही का आरोप

kolkata west bengal

सिलीगुड़ी की मासूम की डेंगू से कोलकाता में मौत

 


न्यूटाउन . न्यूटाउन स्थित एक निजी नर्सिंगहोम में डेंगू से साएशा बनर्जी (7) की मौत हो गई। वह सिलीगुड़ी की रहने वाली थी। मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है, जबकि अस्पताल प्रबन्धन ने आरोप को गलत करार दिया है। सूत्रों के अनुसार सिलीगुड़ी के आश्रम पाड़ा की रहने वाली सायशा बनर्जी (7) पिछले कई दिनों से बीमार थी। उसे सिलीगड़ी के अस्पताल से कोलकाता के न्यूटाउन स्थित भागीरथी नेवटिया अस्पताल में शनिवार को भर्ती कराया गया था। रविवार की रात को उसे प्लेटलेट चढ़ाने की बात कही गई थी। घरवालों से कहा गया कि रक्त की व्यवस्था अस्पताल कर लेगा। रात को साढ़े तीन बजे पिता को बताया गया कि साएशा की हालत खराब है। जब वे अस्पताल पहुंचे तो देखा कि साएशा को प्लेटलेट नहीं चढा़या गया है वहां कोई डॉक्टर भी उपस्थित नहीं था। सुबह साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गई। घरवालों का आरोप है कि दो दिनों से इलाज होने पर भी कोई रिपोर्ट नहीं मिली है और न ही ढंग से इलाज ही हो रहा है। जब डाक्टरों को समझ में आ रहा था कि बच्ची को डेंगू के लक्षण दिख रहे हैं तो उसका इलाज शुरू क्यों नहीं हुआ। अस्पताल की प्रबन्धन की ओर से बताया गया है कि इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है। उसका डेंगू का इलाज ही किया जा रहा था।

 

छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में प्रिंसिपल गिरफ्तार

अलीपुरदुआर . अलीपुरदुआर के बीरपुर स्थित एक स्कूल के प्रिंसिपल को छात्रा के साथ बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी का नाम अशोक ऊरांव है। सूत्रों के अनुसार बीरपाड़ा के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल अशोक पर दो दिनों पहले एक छात्रा के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा था। पीडि़ता के परिवार वालों का आरोप है कि शनिवार को स्कूल खाली होने पर अशोक ने पीडि़ता के साथ बलात्कार किया। डर के मारे छात्रा ने घर में आकर कुछ भी नहीं बताया। रविवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद पूछताछ करने पर पीडि़ता ने सारी बातें बताई। उसके आधार पर बीरपुर थाने में अशोक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पीडि़ता की मेडिकल जांच करवाई गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो