scriptSitarang: The storm will hit the coast in the early hours of today. | सितरंग तूफान आज तड़के टकराएगा तट से | Patrika News

सितरंग तूफान आज तड़के टकराएगा तट से

locationकोलकाताPublished: Oct 24, 2022 06:31:01 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

तट के करीब आने से उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठे सितरंग तूफान का असर दिखना सोमवार सुबह से शुरू हो गया। दिन भर तेज हवा ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोणा और संद्वीप के बीच तट से टकराएगा।

सितरंग तूफान आज तड़के टकराएगा तट से
सितरंग तूफान आज तड़के टकराएगा तट से
110 किलोमीटर की रफ्तार से बरपा सकता है कहर
मछुआरों को समुद्र में न जाने व सुरक्षित ठिकानों पर रहने की सलाह
दिन भर तेज हवा ने लोगों को किया परेशान
कोलकाता. तट के करीब आने से उत्तर बंगाल की खाड़ी में उठे सितरंग तूफान का असर दिखना सोमवार सुबह से शुरू हो गया। दिन भर तेज हवा ने लोगों को परेशान किया। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान 25 अक्टूबर की तड़के बांग्लादेश के तिकोणा और संद्वीप के बीच तट से टकराएगा। तूफान सुबह सागर द्वीप से लगभग 430 किलोमीटर दक्षिण केंद्रित था।मौसम विज्ञान कार्यालय के मुताबिक सितरंग तूफान की गति और बढ़ेगी। यह गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है। 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चल सकती है। हवा की गति 110 किलोमीटर तक पहुंच सकती है। कोलकाता में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। मछुआरों को 24 और 25 अक्टूबर को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। जर्जर इमारतों, तटीय इलाकों और कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर जाने को कहा गया है।
--
तटीय जिलों में ज्यादा खतरा
मौसम विभाग ने बताया कि भीषण चक्रवाती तूफान के कारण तटीय जिलों- दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना और पूर्व मिदनापुर जिले में ज्यादा खतरा है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है, जो मंगलवार को भी जारी रह सकती है। विभाग के अनुसार उत्तरी अंडमान सागर और दक्षिण अंडमान सागर के आसपास के क्षेत्रों, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी इलाकों में कम दबाव का क्षेत्र पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया।
--
महानगर में 24 घंटे कंट्रोल रूम
राज्य सरकार ने जिला और आपदा प्रबंधन अधिकारियों से चक्रवाती परिस्थितियों से निपटने के लिए एहतियाती कदम उठाने को कहा है। मेयर परिषद सदस्य देवाशीष कुमार ने कहा कि चक्रवात को लेकर जो सावधानियां जरूरी हैं उसपर काम कर लिया गया है। कोलकाता पर इसका ज़्यादा असर दिखने का अनुमान है। 24 घंटे कंट्रोल रूम और हर बोरो ऑफिस में टीम तैनात रहेगी।
--
सुबह से रुक रुक कर हल्की बारिश
तूफान के असर से कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में सुबह से रुक रुक कर हल्की बारिश हुई। भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। कोलकाता और उससे सटे हावड़ा तथा हुगली जिलों में भी मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर दिवाली के जश्न में खलल पडऩे का खतरा पैदा हो गया है। महानगर के अलावा बारासात, नैहाटी इलाके में कालीपूजा के लिए भव्य पंडाल बनाए गए हैं।
--
10 हजार को भेजा सुरक्षित स्थानों पर
दक्षिण 24 परगना के जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में 10,000 लोगों को पहले ही सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। अन्य 30,000 लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजने का कार्य जारी है। उन्होंने कहा कि 26-26 कर्मियों के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की सात टीम जिले में तैयार है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.