scriptहुगली की तीनों सीटों पर फिर ताल ठोकेंगे तीनों सांसद | sitting 3 mp of tmc will continue fight election | Patrika News

हुगली की तीनों सीटों पर फिर ताल ठोकेंगे तीनों सांसद

locationकोलकाताPublished: Mar 12, 2019 10:18:37 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

श्रीरामपुर सांसद कल्याण बनर्जी, आरामबाग से अपरूपा पोद्दार और हुगली से डॉक्टर रत्ना दे नाग पर तृणमूल ने जताया भरोसा

kolkata

हुगली की तीनों सीटों पर फिर ताल ठोकेंगे तीनों सांसद

हुगली. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रदेश की सभी 42 लोकसभा सीटों पर पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा मंगलवार को की। इस क्रम में हुगली की तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों पर भरोसा जताते हुए उन्हें प्रत्याशी बनाया। जिले की श्रीरामपुर सीट से 2 बार विजेता रहे कल्याण बनर्जी को तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं आरामबाग लोकसभा सीट के लिए दूसरी बार अपरूपा पोद्दार उर्फ आफरीन अली और तीसरी लोकसभा सीट हुगली से रत्ना दे नाग को उम्मीदवार घोषित किया गया। श्रीरामपुर लोकसभा सीट में वर्ष 2014 के आम चुनावों में मतदाताओं की संख्या 1,624,033 थी जिसमें से तृणमूल उम्मदीवार कल्याण को 5,14,933 वोट मिले थे। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सीपीएम उम्मीदवार तीर्थंक राय को 1,52,526 वोटों से शिकस्त देकर विजय हासिल की थी।
दूसरी तरफ आरामबाग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट है। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल उम्मीदवार अपरूपा पोद्दार ने सीपीएम के शक्तिमोहन मलिक को 3,46,000 से ज्यादा वोटों से हराया था। आफरीन अली के नाम से मशहूर अपरूपा को 7,48,764 जबकि सीपीएम के शक्ति मोहन मलिक को 4,01,919 वोट मिले थे। तीसरी अहम लोकसभा सीट हुगली से 2014 चुनावों में तृणमूल उम्मीदवार डॉक्टर रत्ना विजयी हुई थी। एक बार फिर 2019 चुनावों के लिए उनके नाम पर मुहर लगी है और उन्हें तृणमूल ने दूसरी बार उम्मीदवार घोषित किया गया है। हालांकि इस बार इस सीट पर भी कांटे की टक्कर के कयास लगाए जा रहे हैं। 2014 के चुनावों में रत्ना को 6,14312 मत प्राप्त हुए थे और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्धी सपीएम के प्रदीप साहा को 1,89,084 वोटों से पराजित किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो