scriptसीटू समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की | situ supporters clashed with police | Patrika News

सीटू समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

locationकोलकाताPublished: Jan 19, 2021 09:12:27 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

– कृषि कानून के विरोध में किया प्रदर्शन

सीटू समर्थकों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की

हावड़ा नगर निगम के समीप कृषि कानून के विरोध में बैरिकेड को हटाने का प्रयास करते सीटू समर्थक।

हावड़ा. केंद्रीय कृषि अधिनियम को रद्द करने, केंद्रीय विद्युत अधिनियम को निरस्त करने और हावड़ा नगर निगम के चुनाव की मांग को लेकर सीटू सहित कई वामपंथी संगठनों के आह्वान पर हावड़ा मैदान फ्लाईओवर नीचे कानून तोडऩे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार दोपहर हावड़ा मैदान मेट्रो चैनल के सामने सैकड़ों वामपंथी समर्थक एकत्र हुए। वहां से हावड़ा नगर निगम की ओर मार्च करने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें बंकिम सेतू के नीचे रोक दिया। लेकिन वामपंथी समर्थकों ने कानून भंग करते हुए पुलिस के पहले बैरिकेड को तोड़ दिया और दूसरे बैरिकेड पर पहुंच गए।
उसके बाद जब वामपंथी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दूसरा बैरिकेड तोडऩे की कोशिश की तो पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई। बार-बार कोशिशों के बाद भी प्रदर्शनकारी दूसरे बैरिकेड को नहीं तोड़ सके। उन्होंने कुछ समय के लिए बंकिम ब्रिज के नीचे विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद वहीं पुन: रिहा कर दिया।
सीटू हावड़ा के जिला महासचिव समीर साहा ने बताया कि नए केंद्रीय कृषि कानून से किसान बुरी तरह प्रभावित होंगे। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संशोधन को निरस्त करने के साथ-साथ हमारी विभिन्न मांगों सहित हावड़ा नगर निगम का चुनाव जल्द कराने की मांग की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो