scriptखुदरा कारोबारियों को सरकारी सहयोग की जरूरत | small traders needs Government help- Amit Mitra | Patrika News

खुदरा कारोबारियों को सरकारी सहयोग की जरूरत

locationकोलकाताPublished: Dec 17, 2018 05:31:20 pm

Submitted by:

Prabhat Kumar Gupta

पश्चिम बंगाल के उद्योग व वाणिज्य तथा वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा ने कहा कि वर्तमान समय में खुदरा कारोबारियों को सरकारी सहयोग की जरूरत है। वैल्यू चेन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, ताकि इन्हें बचाया जा सके।

kolkata west bengal

खुदरा कारोबारियों को सरकारी सहयोग की जरूरत


– कहा, उत्पादों पर नहीं मिल रहा समुचित लाभ
कोलकाता.
पश्चिम बंगाल के उद्योग व वाणिज्य तथा वित्त मंत्री डॉ. अमित मित्रा ने कहा कि वर्तमान समय में खुदरा कारोबारियों को सरकारी सहयोग की जरूरत है। वैल्यू चेन पर सरकार को ध्यान देना चाहिए, ताकि इन्हें बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि मुम्बई में हाल ही में एपारेल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में भी यही बात सामने आई कि छोटे कारोबारी संकट के दौर से गुजर रहे हैं। मित्रा रविवार को बंगाल चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और जीएस मार्केटिंग के संयुक्त तत्वावधान में साइंस सिटी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ट्रेड फेयर का आगाज करने के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में ऐसा कहा। डॉ. मित्रा ने कहा कि छोटे कारोबारी समस्या के सम्मुखीन हो रहे हैं। उन्हें उनके उत्पादों का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। अर्थात् लाभ का 50 प्रतिशत ही उन्हें मिल पा रहा है। वैल्यू चेन के मु²े पर उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में सरकार को चाहिए कि छोटे कारोबारियों को राहत पहुंचाने की दिशा में ठोस पहल हो। उनके अनुसार छोटे व खुदरा कारोबारियों के संदर्भ में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ भी उनकी चर्चा हुई है। राज्य सरकार ऐसे कारोबारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए दक्षिण 24 परगना के नुंगी में 9 लाख वर्गफुट के इलाके में गार्मेन्ट पार्क बनवा रही है। इंडस्ट्रीयल पार्क के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने का प्रयास हो रहा है। विदेशी निवेशों का किया आह्वान-अंतराष्ट्रीय ट्रेड फेयर के उद्घाटन मंच से डॉ. मित्रा ने देश-विदेश के निवेशकों को पश्चिम बंगाल में निवेश करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि राज्य में उद्योग के अनुकूल परिवेश हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर के वाणिज्य मेले में गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडू समेत देश के 20 राज्यों के अलावा अफगानिस्तान, पाकिस्तान, वियतनाम, इंडोनेशिया, दुर्ब, बांग्लादेश, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के कारोबारी मेले में अपना स्टाल लगाए। 25 दिसम्बर तक चलने वाले मेले को लेकर राज्य सरकार ने ऐहतियात के कई कदम उठाए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो