कोलकाता

Smuggling in CORONA ALERT: खिचड़ी के अंदर फेंसिडिल बोतलें छिपाकर तस्करी

WEST BENGAL NEWS-Smuggling in CORONA ALERT: तस्करों के अजब तरीके, बीएसएफ ने जब्त की खिचड़ी भरे पतीला के अंदर से 7 हजार की , फेंसिडिल की 45 बोतलें, तस्कर गिरफ्तार

कोलकाताApr 04, 2020 / 04:38 pm

Shishir Sharan Rahi

Smuggling in CORONA ALERT: खिचड़ी के अंदर फेंसिडिल बोतलें छिपाकर तस्करी

कोलकाता. कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में इस समय लॉकडाउन है, लेकिन इस महामारी के समय में भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षाबलों की नजरों से बचने के लिए तस्कर हमेशा कई अजब- गजब तरीके अपनाकर तस्करी का प्रयास करते हैं। लेकिन लॉकडॉउन के बीच बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर सजग सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने तस्करी के एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह जाएगा। जवानों ने यहां खिचड़ी से भरे पतीला में छिपाकर रखी गई फेंसिडिल की दर्जनों बोतलें पकड़ी जिसे बांग्लादेश में तस्करी की जानी थी। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि पहली बार इस तरह की तस्करी पकड़ी गई जिसको देखकर हमलोग भी हैरत में पड़ गए हैं। उन्होंने बताया वैसे तस्कर नित्य नए तरीके से तस्करी करने का प्रयास करते हैं। जैसे फेंसिंग के ऊपर से फेंसिडिल की बोतलें फेंकना, फेंसिंग गेट के माध्यम से फसल के बीज में फेंसिडिल की बोतलें छिपाकर ले जाना, महिलाओं द्वारा अपने गुप्तांगों में बोतलें छिपाकर ले जाना आदि। लेकिन शुक्रवार को हद तब हो गई जब मुर्शिदाबाद के दयारामपुर सीमा चौकी इलाके में जीरो लाइन पर खेतों में काम कर रहे किसानों को फेंसिंग गेट के माध्यम से भोजन पहुंचाने के नाम पर ले जाए जा रहे खिचड़ी से भरे एक बड़े पतीला से करीब 7,000 रुपये मूल्य की फेंसिडिल की 45 बोतलें पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि शक होने पर वहां सुरक्षा में तैनात 141वीं बटालियन के जवानों ने खिचड़ी से भरे पतीला में हाथ देकर तलाशी ली तो इसके अंदर फेंसिडिल की बोतलें देखकर हैरत में पड़ गए।
इसके बाद तस्कर काजल प्रमाणिक (55) को गिरफ्तार कर लिया। डीआइजी ने बताया कि इस कार्रवाई के बाद यूनिट कमांडेंट सत्यवान खोंची ने अपने मुस्तैद व सजग दोनों जवानों हेड कांस्टेबल के सरवनन व कॉन्स्टेबल प्रताप सिंह, जिन्होंने यह तस्करी पकड़ी को कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया। यूनिट कमांडेंट के अनुसार इसके बाद स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज कराकर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए गिरफ्तार तस्कर व जब्त फेंसिडिल की बोतलों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर स्थानीय पारसपुर, दयारामपुर गांव का ही निवासी है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.