scriptबांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर 210 याबा टैबलेट्स जब्त किया | Smuggling along Bangladesh border seized 210 yaba tablets | Patrika News

बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर 210 याबा टैबलेट्स जब्त किया

locationकोलकाताPublished: Dec 22, 2020 09:22:35 am

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर 210 याबा टैबलेट्स जब्त किया

बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम कर 210 याबा टैबलेट्स जब्त किया


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम करते हुए 210 पीस याबा टैबलेट्स (नशीली गोलियां) जब्त किया है। बीएसएफ द्वारा जारी बयान में बताया गया कि जब्त याबा टैबलेट्स की अनुमानित कीमत करीब 1,00,500 रुपये है। अधिकारियों ने बताया कि याबा टैबलेट्स की खेप को अवैध तरीके से उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ की सीमा चौकी अर्शिकारी, 112वीं वाहिनी के क्षेत्र से तस्करी के माध्यम से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। बयान के मुताबिक, 16 दिसंबर को सीमा चौकी- आर्शीकरी , 112वीं वाहिनी, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने प्राप्त खुफिया सूचना पर कार्य करते हुये सोनई नदी पर अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अम्बुश लगाकर बैठे थे। उसी दौरान जवानों ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक छोटे बैग (पोटला) के साथ देखा जो सोनई नदी पार करने की फिराक में था । सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने इन तस्करो को चुनौती दी और उसका पीछा किया। जैसे ही तस्कर ने जवानों को देखा वह बैग (पोटला) को छोड़ घने फसल का सहारा लेते हुए वहां से भागने में सफल रहा। इलाके की सघन तलाशी लेने पर वहां से एक बैग बरामद हुआ जिनमें से 210 याबा टैबलेट्स मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो