कोलकाता

राम मंदिर निर्माण में कुछ हिन्दू नेता बाधक

गोवद्र्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में कुछ हिन्दू नेता बाधक बने हुए हैं।

कोलकाताJan 13, 2018 / 09:51 pm

Prabha

 
सागरद्वीप. गोवद्र्धन पीठ पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण में कुछ हिन्दू नेता बाधक बने हुए हैं। मंदिर को लेकर मुसलमानों में कोई विरोध नहीं है। एक मुस्लिम व्यक्ति उनके माध्यम से मंदिर निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि कोई हिन्दू ने इस तरह की बात नहीं की है। मकर संक्रांति के अवसर पर पुण्य स्नान के लिए गंगासागर मेले में पहुंचे स्वामी निश्चलानन्द ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि तीर्थस्थल और पुण्यार्थियों को लेकर किसी भी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए।
गंगासागर मेला क्षेत्र के विकास पर संतोष-

शंकराचार्य ने गंगासागर मेला क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति संतोष प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में सागर मेले में काफी विकास हुआ है। पहले की तुलना में पुण्यार्थियों के लिए हुई व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है। राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए शंकराचार्य ने कहा कि पुण्यार्थियों की सेवा के प्रति अपनी जिम्मेवारी में प्रदेश की सरकार का रूख सकारात्मक रहा है। गंगासागर जाने के रास्ते पड़ने वाली मूड़ी गंगा नदी पर सेतु के निर्माण एवं इसे राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिए जाने की दीर्घकालीन मांग पर उन्होंने कहा-‘गंगासागर मेरे ही धार्मिक शासन क्षेत्र में आता है। सरकार ने मेरी हर बात तो नहीं सुनी है लेकिन सबकी अनदेखी भी नहीं की है। मेरे सुझाव पर अमल करने पर गंगासागर का काफी विकास हुआ है लेकिन मेरा मत है कि धार्मिक केंद्र को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित नहीं किया जाना चाहिए।
मेले में अशांति की आशंका बेमानी-
पुरी पीठाधीश्वर स्वामी निश्चलानन्द ने गंगासागर मेले के दौरान अशांति फैलाने के प्रयास होने के संदर्भ में कहा कि संवैधानिक पद पर रहे किसी व्यक्ति को कभी इस तरह की आशंका नहीं जतानी चाहिए। गंगासागर में नेपाल, बांग्लादेश और भूटान के अलावा दूसरे राज्यों से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। इनकी सुरक्षा का दायित्व सरकार की है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.