Politics: कहीं बाप-बेटा, कहीं भाई बहन, कहीं बुआ-भतीजे की पार्टी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में चल रही परिवार पार्टी पर बुधवार को जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा से ही देश को एक अंधकार में ला खड़ा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि परिवार वालों के द्वारा ही क्षेत्रीय दल व्यापक तौर से चलाए जा रहे हैं।
कोलकाता
Updated: June 09, 2022 12:36:36 am
जेपी नड्डा बोले, देश भर में क्षेत्रीय दल पारिवारिक
कांग्रेस अब 'लुप्त हो गई, पार्टी में कुछ भी भारतीय नहीं बचा
कोलकाता. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश में चल रही परिवार पार्टी पर बुधवार को जमकर प्रहार करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने हमेशा से ही देश को एक अंधकार में ला खड़ा कर दिया। उन्होंने दावा किया कि परिवार वालों के द्वारा ही क्षेत्रीय दल व्यापक तौर से चलाए जा रहे हैं। भाजपा की राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक को औपचारिक तौर से संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि हम क्षेत्रीय दलों से लड़ रहे हैं, जो वंशवादी संगठनों में तब्दील हो गए हैं। इन दलों के पास न तो कोई सिद्धांत है और न ही नीतियां हैं। चाहे जम्मू-कश्मीर हो, जहां जेकेएनसी और पीडीपी है, या उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल कहीं बाप-बेटा, कहीं बाप-बेटी, कहीं बुआ-भतीजे की पार्टियां मिलती हैं। कांग्रेस भी भाई और बहन द्वारा चलाया जा रहा संगठन बनकर रह गई है। नड्डा ने कटाक्ष करते हुए दावा किया कि कांग्रेस पार्टी अब देश में लुप्त हो गई है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में कुछ भी भारतीय नहीं बचा है, क्योंकि इसके नेता ज्यादातर विदेशी धरती से बोलते हैं।
--
भाजपा के पास नेता, नीति, नीयत
नड्डा ने कहा कि भाजपा अब एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है जिसके पास नेता, नीति और नीयत है। पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमताओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने पिछले आठ वर्षों में भारत के लिए विकास की एक नई कहानी लिखी है। मोदी के नेतृत्व के कारण राजनीतिक संस्कृति बेहतर के लिए बदल गई है।
--
जल्द इन राज्यों में बनेगी सरकार
नड्डा ने दावा किया अगामी समय में आंध्र प्रदेश , तेलंगाना और पश्चिम बंगाल में अपनी पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाकर ही रहेंगे। आने वाले दिनों में इन क्षेत्रीय दलों के खिलाफ भाजपा की जीत का विश्वास जताते हुए नड्डा ने कहा कि बिहार में राजद की हार किसी समय अकल्पनीय थी। उन्होंने कहा कि किसी ने कभी नहीं सोचा था कि मुलायम सिंह की समाजवादी पार्टी भी सत्ता से बाहर जाएगी, लेकिन हमने उन्हें भी हराया है। पश्चिम बंगाल में भी हम टीएमसी को हराएंगे।
--
केवल सिंडिकेट चलाती तृणमूल
नड्डा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पार्टी के कोई सिद्धांत या नीतियां नहीं हैं और वह केवल सिंडिकेट चलाती है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य भाजपा का है। उन्होंने संकल्प लिया कि जिस तरह हमने कांग्रेस के खिलाफ जीत दर्ज की, उसी तरह भाजपा आगामी चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हराएगी।

Politics: कहीं बाप-बेटा, कहीं भाई बहन, कहीं बुआ-भतीजे की पार्टी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
