— Sourav Ganguly (@SGanguly99) June 1, 2022ट्वीटर पर शुरू हुई अटकलबाजी
सौरभ के इस ट्वीट के सामने आते ही ट्वीटर पर तरह तरह की अटकलबाजी शुरू हो गई है। कोई उनके राजनीतिक दल में जाने को लेकर सर्वेक्षण करा रहा है तो कोई उन्हें भाजपा के बंगाल का नया चेहरा बता रहा है। कोई उनकी राजनीति में आने की अटकलों पर चिंता व्यक्त कर रहा है।
--------
राज्यसभा जाने की ज्यादा संभावना
वहीं उनके करीबियों के मुताबिक सौरभ राष्ट्रपति की ओर से मनोनीत राज्यसभा के सदस्य के रूप में अपनी नई पारी शुरू कर सकते हैं। इससे पूर्व भी उनके या उनकी पत् नी डोना गांगुली के राज्यसभा में मनोनीत किए जाने की चर्चा शुरू हुई थी। उस प्रसंग पर डोना ने कहा था सौरभ यदि राजनीति में जाते हैं तो वहां भी अच्छा करेंगे।
-----
भाजपा ज्वाइन करने की बात नकार चुके हैं
पूर्व में सौरभ भाजपा से जुडऩे के सवाल नकार चुके हैं। सौरभ ने कहा था कि वे राजनीति में आने के इच्छुक नहीं है। वर्ष 2016 और 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भी उनके बंगाल में भाजपा के मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनने की अटकलें लगी थीं। लेकिन अब उनकी खुद की घोषणा के बाद राज्य की राजनीति फिर से गर्मा रही है।
------------
बीसीसीआई से इस्तीफा नहीं
गांगुली के इस ट्वीट के बाद बीसीसीआई के महासचिव जय शाह ने कहा कि गांगुली ने बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की खबर आधारहीन है।