scriptSourav's answer about entering politics | राजनीति में उतरने को लेकर सौरव का यह जवाब | Patrika News

राजनीति में उतरने को लेकर सौरव का यह जवाब

locationकोलकाताPublished: Sep 22, 2022 09:55:38 pm

Submitted by:

Rabindra Rai

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राजनीति के मैदान में उतरने से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया लचर प्रदर्शन समेत तमाम सवालों के जवाब गुरुवार को दिए। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई। लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी तथा बताया कि वे अपने तरीके से दुर्गा पूजा का आनंद उठाते हैं।

राजनीति में उतरने को लेकर सौरव का यह जवाब
राजनीति में उतरने को लेकर सौरव का यह जवाब
दादा ने दुर्गा पूजा पर दी शुभकामनाएं
कोलकाता. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने राजनीति के मैदान में उतरने से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हालिया लचर प्रदर्शन समेत तमाम सवालों के जवाब गुरुवार को दिए। उन्होंने महिला क्रिकेट टीम के शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई। लोगों को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी तथा बताया कि वे अपने तरीके से दुर्गा पूजा का आनंद उठाते हैं।
यह पूछने पर कभी आप राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम के साथ देखे जाते हैं कभी किसी और नेता के साथ, राजनीति के क्षेत्र में कब उतरेंगे? इस पर दादा ने दादागीरी दिखाई। उन्होंने पत्रकार से कहा कि यह छोड़ो, अपना काम करो।
--
अटकलों पर विराम लगाया
दादा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का अध्यक्ष बनने की अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आईसीसी अध्यक्ष पद उनके हाथ में नहीं है।
गांगुली ने स्वीकार किया कि भारतीय टीम पिछले कुछ अर्से से फॉर्म में नहीं है। बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाना चिंता का विषय है। वे लक्स कोजी की ओर से ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किए जाने के बाद संवाददाताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान लक्स इंडस्ट्रीज के चेयरमैन अशोक तोदी और लक्स इंडस्ट्रीज के कार्यपालक निदेशक साकेत तोदी भी मौजूद थे।
--
रोहित शर्मा का जीत प्रतिशत 80
एक सवाल के जवाब में गांगुली ने बताया कि रोहित शर्मा का जीत का प्रतिशत 80 के करीब है। भारत ने पिछले तीन चार मैच हारे हैं लेकिन उससे पहले 35-40 मैचों में से पांच या छह ही गंवाए। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि रोहित और राहुल द्रविड़ इसे लेकर चिंतित होंगे कि हमने बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इस पर बात की जाएगी। विराट कोहली के शतक के बारे में उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि विराट ने एशिया कप में अच्छा खेला और उम्मीद है कि वे लय कायम रखेेंगे
--
महिला क्रिकेट में रोलमॉडल रहेंगी झूलन
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने जा रही महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को गांगुली ने लीजैंड बताया। उन्होंने कहा कि झूलन लीजैंड हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष के तौर पर पिछले तीन साल में हमारे बेहतरीन संबंध रहे हैं। उनका करियर शानदार रहा और वे महिला क्रिकेट में रोलमॉडल रहेंगी।
--
51 प्रतिशत मतों की जरूरत
आईसीसी बोर्ड ने तय किया है कि अब अध्यक्ष के चुनाव के लिये दो तिहाई बहुमत की जरूरत नहीं है। नए सुझाव के तहत उम्मीदवार को 51 प्रतिशत मतों की जरूरत है। बोर्ड ने अगला अध्यक्ष नवंबर महीने में चुनने को मंजूरी दी थी। बर्मिंघम में हुई बैठक के बाद यह तय किया गया कि ग्रेग बार्कले का कार्यकाल इस साल खत्म होने के बाद चुनाव सामान्य बहुमत से कराए जाएंगे और अगले अध्यक्ष का कार्यकाल एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2024 के बीच होगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.