scriptदक्षिण पूर्व रेलवे: हरित पहल पर परिचर्चा | South Eastern Railway: Discussion on Green Initiative | Patrika News

दक्षिण पूर्व रेलवे: हरित पहल पर परिचर्चा

locationकोलकाताPublished: May 31, 2019 03:22:07 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

kolkata west bengal

दक्षिण पूर्व रेलवे: हरित पहल पर परिचर्चा

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से गार्डनरीच में बुधवार को ग्रीन इनिशिएटिव्स एंड एनवायर्नमेंटल सस्टेनेबिलिटी विषय पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। प्रधान कार्यकारी निदेशक (रेलवे बोर्ड) ए.के तिवारी ने ग्रीन रेलवे स्टेशनों रेटिंग सिस्टम” के तहत इको स्मार्ट स्टेशनों की आवश्यकता को स्पष्ट कियामहाप्रबंधक पी. मिश्रा ने संगोष्ठी की शुरुआत की। इस अवसर पर प्रमुख कार्यकारी निदेशक ए.के तिवारी, अनुपम शर्मा, महाप्रबंधक ने मुख्यालय और डिवीजनों के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संगोष्ठी में भाग लिया। महाप्रबंधक ने कहा कि दक्षिण पूर्व रेलवे ने 21 स्टेशनों को इको स्मार्ट स्टेशनों के रूप में अपग्रेड करने की पहल की है। इस 21 स्टेशन में से रांची और दीघा स्टेशनों पर काम पूरा हो गया है। प्रधान कार्यकारी निदेशक (रेलवे बोर्ड) ए.के तिवारी ने ग्रीन रेलवे स्टेशनों रेटिंग सिस्टम” के तहत इको स्मार्ट स्टेशनों की आवश्यकता को स्पष्ट किया। दक्षिण पूर्व रेलवे प्रमुख मुख्य मैकेनिकल इंजीनियर जे.के साहा ने दक्षिण पूर्व रेलवे की स्वच्छता, वन और वृक्षारोपण, एलईडी प्रकाश, सौर प्रणाली पैनल, के बारे में अवगत कराया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो