script

दक्षिण पूर्व रेलवे विस्तार: बजट में आवटंन

locationकोलकाताPublished: Feb 05, 2019 03:10:40 pm

Submitted by:

Renu Singh

– सांतरागाछी व झारसुगड़ा में बनेगी चौथी लाइन

kolkata west bengal

दक्षिण पूर्व रेलवे विस्तार: बजट में आवटंन

दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनसेवा के विस्तार के लिए तीसरी और चौथी लाइन का निर्माण करेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे के बढ़ाने के लिए संतरागाछी और झारसुगङ़ा (507 किमी) के बीच के प्रमुख क्षेत्र में तीसरी और चौथी लाइन निर्माण ने अच्छी गति ली है। टिकियापाड़ा और सांतरागाछी के बीच चौथी लाइन हाल ही में पंासकुड़ा -खडग़पुर तीसरी लाइन के साथ पूरी हो चुकी है। तीसरी लाइन खडग़पुर-आदित्यपुर (132किमी) वर्ष 2015-16 में स्वीकृत की गई थी। इस कार्य में गति लाने के लिए राज्य सरकार के सहयोग से झाडग़्राम, घाटशिला और टाटानगर क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाया गया। इसके विस्तार के लिए वर्ष 2019-20 के बजट में 24 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है। इसके अलावा टाटानगर-राउरकेला के बीच का हिस्सा 163 किमी है। आदित्यपुर से राजखरस्वान (37.6 किमी) तक तीसरी लाइन का काम पूरा हो चुका है। राजखरस्वान व चक्रधरपुर की तीसरी लाइन का काम वर्ष 2012-13 में स्वीकृत किया गया था और इस बजट में इस परियोजना के लिए 15 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। मनोहरपुर-बोंडामुंडा तीसरी लाइन के काम कुल 90 करोड़ रुपये के साथ आवंटित किए गए हैं। मुंबई ट्रंक रूट पर प्रमुख वृद्धि परियोजना राउरकेला-झारसुगड़ा तीसरी पंक्ति (101 किमी) है जिसे वर्ष 2015-16 में मंजूरी दी गई है। 2019-20 के बजट में, कार्य के लिए 150 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है।

ट्रेंडिंग वीडियो