script

स्क्रैप ब्रिक ी से दक्षिण पूर्व रेलवे का राजस्व रिकार्ड बढ़ा

locationकोलकाताPublished: Feb 13, 2019 04:21:22 pm

Submitted by:

Renu Singh

कोलकाता

kolkata west bengal

स्क्रैप ब्रिक ी से दक्षिण पूर्व रेलवे का राजस्व रिकार्ड बढ़ा

दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपने लक्ष्य को पार करते हुए स्क्रैप बेचकर 209.36 करोड़ रुपए की आय की है। रेलवे मंत्रालय द्वारा निर्धारित लक्ष्य 192 करोड़ से 17.36 करोड़ अधिक है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने पिछले वर्ष स्क्रैप से कुल 171.80 करोड़ रुपए की आय की थी। इस बार पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में 21.86 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इन सभी स्क्रैप सामग्री को पारदर्शी तरीके से ई-नीलामी के माध्यम से बेचा गया है। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से स्क्रै प की त्वरित पहचान और ई-नीलामी के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर गहन पर्यवेक्षण के कारण यह रिकॉर्ड राजस्व संभव हुआ है। स्क्रैप सेल में 25,262 मैट्रिक टन इंजीनियरिंग स्क्रैप (जिसमें स्क्रैप रेल शामिल है), 11,004 मैट्रिक टन अन्य फेरस स्क्रै प 1455 मैट्रिक टन नॉन-फेरस स्क्रै प, 511 वैगन, 172 कोच और 7 डीजल लोकोमोटिव शामिल हैं। स्क्रैप ब्रिकी से होने वाली कमाई से न केवल रेलवे का राजस्व बढ़ा है, बल्कि पटरियों, स्टेशनों, कार्यशालाओं और डिपो को साफ और स्वच्छ रखने में भी यह कारगर हो रहा है।

ट्रेंडिंग वीडियो