scriptखेल भावना से खेलने की प्रेरणा | sports day held at kendriya vidyalaya barracpore | Patrika News

खेल भावना से खेलने की प्रेरणा

locationकोलकाताPublished: Apr 11, 2019 03:46:35 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

केंद्रीय विद्यालय संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन

kolkata

खेल भावना से खेलने की प्रेरणा

कोलकाता. केंद्रीय विद्यालय, बैरकपुर (थलसेना) में 8 अप्रैल से 10 अप्रैल तक चलनेवाली केंद्रीय विद्यालय संगठन के कोलकाता संभाग की 50वीं संभागीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन बुधवार को हुआ। 15 केंद्रीय विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि प्राचार्य चंद्रशेखर बिष्ट ने किया। उन्होंने उद्घाटन भाषण में जीवन में खेलकूद की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। रामरक्षा मिश्र (अध्यापक, हिंदी) ने बताया कि केंद्रीय विद्यालय, सांतरागाछी प्रतियोगिता की विजेता टीम और उपविजेता केंद्रीय विद्यालय-2, खडग़पुर रही। तीसरे स्थान पर टीम केंद्रीय विद्यालय, बैरकपुर (वायुसेना) रही। प्रतियोगिता के समन्वयक पी दत्त थे। केंद्रीय विद्यालय बैरकपुर बंगाल के बैरकपुर के पल्टा एयरफोर्स स्टेशन में स्थित है। 1964 में स्थापित यह एक उच्चतर माध्यमिक शैक्षिक संस्थान है और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से मान्यता प्राप्त है। भाषा का माध्यम अंग्रेजी और हिंदी (द्विभाषी) है। 15 दिसंबर 1964 को स्कूल का उद्घाटन किया गया था। तब इसे केंद्रीय विद्यालय के रूप में जाना जाता था और अगले कुछ दशकों तक यह केवल केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वार्डों के लिए था। 1980 के दशक में इसे सभी के लिए खोल दिया गया था। शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से शुरू होता है और प्रत्येक वित्तीय वर्ष के 31 मार्च को समाप्त होता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो