scriptअदालती अवमानना से बचे एसएससी चेयरमैन व सचिव | SSC chairman and secretary avoiding court contempt | Patrika News

अदालती अवमानना से बचे एसएससी चेयरमैन व सचिव

locationकोलकाताPublished: Jan 30, 2019 02:56:39 pm

Submitted by:

Renu Singh

9वीं-10वीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति का मामला

kolkata west bengal

अदालती अवमानना से बचे एसएससी चेयरमैन व सचिव

कोर्ट के निर्देशानुसार मेधा सूची पेश करने के कारण स्कूल सर्विस कमीशन (एसएससी) के चेयरमैन व सचिव अदालती अवमानना से बच गए। मेधा सूची देखकर न्यायधीश राजशेखर मान्ना ने संतोष प्रकट किया और चेयरमैन व सचिव को अदालती अवमानना से मुक्त कर दिया। 2016 में 9वीं व 10वीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा हुई थी। याचिकाकर्ता का आरोप था कि एसएससी ने मेधा सूची जारी किये बिना ही पैनल तैयार कर शिक्षकों की नियुक्ति कर रहा है। इससे पहले न्यायाधीश राजशेखर मान्ना ने एसएससी को 4 सप्ताह के भीतर मेधा सूची जारी करने का निर्देश दिया था। याचिकाकर्ता की शिकायत थी कि अदालती आदेश के बावजूद एसएससी ने मेधा सूची जारी नहीं की है। हाईकोर्ट ने 12 जनवरी को एसएससी के चेयरमैन को 28 जनवरी को सशरीर हाजिर होने को कहा था। कल, मंगलवार को एसएससी के सचिव अदालत में हाजिर हुए थे। उसी दौरान अदालत ने कहा था कि यदि एसएससी ने मंगलवार को मेधा सूची जारी नहीं की, तो चेयरमैन व सचिव को जेल भेजा जाएगा। अदालत के इस कड़े निर्देश के बाद एसएससी की ओर से मेधा सूची न्यायाधीश राजशेखर मान्ना को दिखाया गया। मेधा सूची देखकर न्यायाधीश ने संतोष व्यक्त करते हुए एसएससी चेयरमैन व सचिव को अदालती अवमानना से मुक्त कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो