भूखा सचिन लौटा अपने घर
- - सिलीगुड़ी सफारी पार्क: 4 दिनों के बाद वन विभाग को मिली राहत

सिलीगुड़ी. नए साल में सभी सचिन नामक तेंदुए को देखने पहुंचे थे और भूखा सचिन खुद बेडे से निकल कर भाग गया। चार दिनों के बाद सचिन अपने घर लौट आया। सचिन के लौटते ही वन विभाग ने राहत की सांस ली।
गत एक जनवरी को बंगाल सफारी के एंक्लोजर एरिया (सुरक्षा घेरा क्षेत्र) से भागा तेंदुआ सचिन शुक्रवार को पार्क में ही लगे एक पिंचरे में आ फंसा। उसकी शरीर में चोट के भी निशान पाए गए। तेंदुए की तलाश वन विभाग की टीम लगातार कर रही थी। वह पार्क के किसी पेड़ के सहारे बैकुण्ठ जंगल की ओर चला गया है। इसलिए रविवार से फिर से पार्क खोलने के बारे में विचार चल ही रहा था कि सचिन के पैरों के निशान पाए जाने से यह पक्का हो गया कि सचिन पार्क क्षेत्र के अन्दर ही है। इसलिए मुख्य गेट को खोल दिया गया साथ ही वहीं पर एक पिंजरा लगा दिया गया था। सचिन अपने एंक्लोजर एरिया के पास पहुंचा और पिंचरे में घुस गया। अधिकारियों ने बताया कि सचिन के शरीर में चोट के निशान है। वह लगड़ा-लगड़ाकर चल रहा है। उसकी एक आंख के पास भी चोट के निशान है। चार दिनों से भूखा रहने के कारण सचिन ने भरपेट भोजन किया है। उसकी चिकित्सा के बाद फिर से उसे अपने इलाके में पहुंचा दिया जाएगा। मालूम हो कि खयरबाड़ी बॉक्स प्रकल्प से बंगाल सफारी पार्क में सचिन व सौरभ को लाया गया था। दोनों तेंदुए को देखने के लिए पयर्टकों की भीड़ उमड़ रही थी।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज