शहीद विनय प्रसाद की पत्नी को दो लाख का चेक
शहीद विनय प्रसाद की पत्नी को दो लाख का चेक
- नौकरी का आश्वासन

शहीद विनय प्रसाद की पत्नी को दो लाख का चेक
- नौकरी का आश्वासन
हावड़ा
कठुआ के हीरानगर सेक्टर में शहीद हुए बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद के परिजनों को रविवार को राज्य सरकार की ओर से दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। हावड़ा कलेक्टर चैताली चक्रवर्ती ने शहीद की पत्नी को चेक सौंपा। इस मौके पर राज्य के सहकारिता मंत्री अरूप राय, खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला व पुलिस आयुक्त विशाल गर्ग मौजूद थे। मंत्री अरूप राय ने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी का आश्वासन दिया। उन्होंने खेल राज्य मंत्री लक्ष्मी रतन शुक्ला को यह जिम्मेवारी दी कि वे शहीद के परिजनों को ७ मार्च को लेकर उनके कार्यालय आएं। शहीद के पिता पुनीत प्रसाद ने कहा कि वे राज्य सरकार की पहल का स्वागत करते हैं। बीएसएफ ने भी उनकी बहू को बीएसएफ में नौकरी का आश्वासन दिया है। अगर राज्य सरकार की ओर से शिक्षा विभाग या आसपास के किसी कार्यालय में नौकरी दी जाती है तो अच्छा होगा। उनकी नातिन की देखभाल हो सकेगी।
१५ जनवरी को सीमा पर पेट्रोलिंग करते वक्त पाकिस्तानी स्नाइपर के सीजफायर में बीएसएफ के सहायक कमांडेंट विनय प्रसाद शहीद हो गए थे।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज