सही समय आने पर खुलेंगे राज्य के स्कूल
- शिक्षामंत्री पार्थ चटर्जी का बयान

कोलकाता
लम्बे समय से स्कूलों के बंद रहने को लेकर शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने रविवार को कहा कि सही समय आने पर राज्य के स्कूल फिर से खुलेंगे। खतरा पहले से बहुत टला है पर जब छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए कोविड का खतरा और कम हो जाएगा तो स्कूल खोल दिए जाएंगे।मालूम हो कि दूसरे राज्य में कक्षाओं को फिर से शुरू करने के बाद कई लोगों के संक्रमित होने के उदाहरण सामने आए हैं, जहां स्कूलों को फिर से बंद करना पड़ा। हम नहीं चाहते कि बंगाल में भी ऐसा ही अनुभव हो। हम उचित समय पर उचित तरीके से स्कूल परिसरों को फिर से खोलने का निर्णय लेंगे। चटर्जी ने यह भी कहा कि स्कूल की इमारतें नियमित अंतराल पर पूरी तरह से सैनिटाइज की जा रही हैं। ऑनलाइन कक्षाओं से लेकर छात्रों के लिए टीवी और रेडियो पर ट्यूटोरियल तक, हम वर्तमान स्थिति में शैक्षणिक गतिविधियों को जारी रखने के लिए स्कूलों की पहल का समर्थन कर रहे हैं। कुछ छात्रों और शिक्षक संघ माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कक्षाओं के फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सही समय अाने पर सरकार सब करेगी। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल में गत वर्ष 16 मार्च से शैक्षणिक संस्थान बंद हैं। चटर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल शिक्षक पात्रता परीक्षा (डब्ल्यूबी टीईटी) 31 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार 475 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया को पूरा करेगी
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज