scriptइस्कॉन के स्वर्ण जयन्ती के मौके पर रथ यात्रा पर रोक | Stop the chariot journey on the occasion of Iskon's golden jayanti | Patrika News

इस्कॉन के स्वर्ण जयन्ती के मौके पर रथ यात्रा पर रोक

locationकोलकाताPublished: Jun 19, 2021 07:37:32 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– रथ से नहीं कार से ही भगवान करेंगे यात्रा

इस्कॉन के स्वर्ण जयन्ती के मौके पर रथ यात्रा पर रोक

इस्कॉन के स्वर्ण जयन्ती के मौके पर रथ यात्रा पर रोक


कोलकाता
महानगर की सबसे बड़ी रथ यात्रा का आयोजन इस साल भी कोरोना के कारण नहीं हो रहा है। उसके स्थान पर प्रभु जगन्नाथ,बलराम और सुभद्रा के साथ कार से ही यात्रा करेंगे।
इ्स्कॉन का स्वर्ण जयन्ती वर्ष
इस्कान के राधारमण दास ने बताया कि इस साल स्वर्ण जयन्ती वर्ष है। गत सात सालों से हमने बहुत सारी तैयारियां की थी। रेड रोड पर उत्सव मनाने वाले थे। कोरोना के कारण इस बार भी यात्रा नहीं निकाली जाएगी।
प्रभु के मिले सभी को दर्शन
इस बार प्रभु के दर्शन कर सकें इसकी व्यवस्था की जा रही है। राधारमण दास ने बताया कि भगवान को कार में बैठाकर गुरुसदय रोज स्थित मंदिर लाया जाएगा। वही एक मण्डप बनाकर मासी का घर बनाया जाएगा वही पर भगवान को 12 से 21 जुलाई तक रखा जाएगा। ताकि भक्तगण भगवान के दर्शन कर सके।रथ पूजा गत वर्ष भी कोरोना के कारण नहीं हो पाई थी। भक्तों में इसको लेकर निराशा थी। इस बार सोचो था कि स्थिति सामान्य होगी पर ऐसा न होने पर मलाल रह जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो