scriptतूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल | Storm: Thieves burnt millions of goods from the house | Patrika News

तूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल

locationकोलकाताPublished: Nov 12, 2019 11:25:16 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

तूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल

kolkata

तूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल,तूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल

तूफान: चोरों ने मकान से उड़ाया लाखों का माल

बाली थाने में शिकायत दर्ज
हावड़ा

चक्रवाती तूफान बुलबुल की आड़ में बाली के एक मकान में घुसकर चोर लाखों रुपए के गहने व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। बाली थाने में इस संबंध में लिखित तौर पर सोमवार की रात शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि यह चोरी रेलवे के सेवानिवृत्त कर्मचारी शैलेन घोष के घर हुई है। उसके दो तल्ले के मकान में पूजा घर के ग्रिल तोडक़र चोर घर में घुसे और चार आलमारी तोड़ कर उसमें रखे करीब 16 भरी सोने के आभूषण व नगद रुपए व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेकर भाग गए। शैलेन ने बताया कि 2 नवम्बर को घर बंद कर भूटान चले गए थे। सोमवार को जब दक्षिणेश्वर ट्रेन से उतरे तो वहां उनके दोनों बेटे उपस्थित थे। जो काम के सिलसिले में बाहर रहते है। उन्होंने ही चोरी की खबर दी। दोनों को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि घर में चोरी हो गई है। उसी सूचना के आधार पर दोनों बेटे घर आ गए थे। गहने व नगदी मिलाकर कुल पांच लाख की चोरी हुई है। पुलिस इलाके के लोगों सहित अन्य से पूछताछ कर चोरी के बारे में पता लगा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो