कोलकाता

माध्यमिक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर इलाके में माध्यमिक की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का नाम शिल्पा मिस्त्री है। बुधवार की तडक़े डायमंड हार्बर जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

कोलकाताFeb 08, 2019 / 02:34 pm

Jyoti Dubey

माध्यमिक छात्रा की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत

– डॉक्टर का दावा, कीटनाशक के सेवन से हुई मौत

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कुलपी थाना क्षेत्र के निश्चिंतपुर इलाके में माध्यमिक की एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का नाम शिल्पा मिस्त्री है। बुधवार की तडक़े डायमंड हार्बर जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। उसके इलाज में जुटे डॉक्टरों के अनुसार कीटनाशक के सेवन से उसकी मौत हुई है। हालांकि उसके परिजनों का दावा है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह वह अपने स्कूल के वार्षिकोत्सव में हिस्सा लेने गई थी। शाम को स्कूल से लौटने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब हो गई। पहले तो उनलोगों ने सोचा की थकान और ठंड की वजह से वह अस्वस्थ है, पर कुछ घंटो के अंदर ही उसे उल्टियां होने लगी। उसकी तबीयत को बिगड़ते देख उसे तत्परता के साथ नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज चलने के दौरान ही बुधवार की तडक़े उसकी मौत हो गई। घटना की खबर पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मृतका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जांच में जुटी पुलिस को मृतका के करीबी दोस्तों से पता चला है कि वह पिछले कुछ महीनों से एक युवक के साथ प्रेम सम्बंध से जुड़ी हुई थी। पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच अनबन चल रहा था। यहां तक की मंगलवार को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। मृतका के परिजनों को संदेह है कि संभवत: प्रेम सम्बंधों में खटास आने की वजह से ही छात्रा ने यह कदम चुना। हालांकि पुलिस की ओर से इस बारे में अब तक कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.