scriptछात्रा का यौन शोषण, शिक्षक गिरफ्तार | Student sexually assaulted, teacher arrested | Patrika News

छात्रा का यौन शोषण, शिक्षक गिरफ्तार

locationकोलकाताPublished: Aug 31, 2018 08:52:24 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– सातवीं कक्षा की छात्रा हुई गर्भवती

kolkata west bengal

छात्रा का यौन शोषण, शिक्षक गिरफ्तार

नदिया . नदिया जिले के नवद्वीप के स्वरूपगंज में लगातार आठ महीनों से डरा कर नाबालिग का यौन शोषण करने वाले शिक्षक को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक का नाम दीपकंर दत्त है। कक्षा सातवीं में पढऩे वाली किशोरी गर्भवती हो गई है। इसकी जानकारी मिलते ही मां ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई जिसके आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार छात्रा गत आठ महीने से पढऩे जा रही थी। आरोप है कि पढ़ाने के बाद दीपंकर सभी विद्यार्थियों को छोड़ देता था और पीडि़ता को रोक के रखता था। उसे डरा-धमका कर यौन उत्पीडऩ करता था। गत 23 अगस्त को मां ने अपने बेटी में कुछ अस्वाभाविक लक्षण दिखे। उसे डाक्टर के पास ले जाने पर पता चला कि वह दो माह की गर्भवती है। इसके बाद मां ने बेटी पर दबाव डालकर पूछताछ शुरू की तब उसने रोते हुए सारी बात की जानकारी दी। इसके बाद बुधवार को रात नवद्वीप थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। रात को ही उसे गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना से पूरे इलाके में रोष देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पीडि़ता किशोरी के पिता तांतशिल्पी है और मां आशाकर्मी। एक ही बेटी है उसे पढ़ाने के लिए दोनों दिन रात काम कर रहे थे। मां आरोपी शिक्षक को कड़ी सजा की मांग कर रही है।

कारतूस के साथ महिला हवाईयात्री गिरफ्तार

कोलकाता . नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक महिला यात्री को कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। वह जेट एयरवेज की उड़ान से मुम्बई जाने वाली थी। उसका नाम प्रीति रायचौधरी (28) है। वह हुगली की रहने वाली है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की दोपहर 12.55 बजे प्रीति हवाई अड्डे पर जेट एयरवेज की उड़ान 9 डब्ल्यू 0624 में यात्रा करने के लिए पहुंची थी। सीआईएसएफ के जवान ने जब उसके बैग की स्क्रीनिंग की तो संदेह हुआ। बैग की जांच करने पर उसमें से एक कारतूस मिला। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाई न ही वैध दस्तावेज ही दिखा पाई। जिसके कारण सीआईएसएफ ने उसे एनसीबीआई थाने को सौंप दिया है। कारतूस में 380 आरईवी केएफ अंकित था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो