script

उच्च माध्यमिक परीक्षा में कोलकाता के विद्यार्थियों ने भी लहराया सफलता का परचम

locationकोलकाताPublished: Jul 22, 2021 11:58:22 pm

Submitted by:

Krishna Das Parth

kolkata ke बड़ाबाजार के स्कूलों के शानदार नतीजे

उच्च माध्यमिक परीक्षा में कोलकाता के विद्यार्थियों ने भी लहराया सफलता का परचम

उच्च माध्यमिक परीक्षा में कोलकाता के विद्यार्थियों ने भी लहराया सफलता का परचम

kolkata.
माध्यमिक के बाद उच्च माध्यमिक परीक्षा में भी इस बार कुल 97.69 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। लगातार इस शानदार परिणाम के बाद महानगर के स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी सफलता का परचम लहराया है। महानगर में आर्य कन्या महाविद्यालय, सेठ सूरजमल जालान बालिका विद्यालय, सावित्री पाठशाला, माहेश्वरी बालिका विद्यालय, श्री माहेश्वरी विद्यालय, श्री जैन विद्यालय कोलकाता, श्री जैन विद्यालय हावड़ा, श्री श्वेतांबर तेरापंथी विद्यालय, श्री दिगंबर जैन बालिका विद्यालय, श्री दिगम्बर जैन विद्यालय, खन्ना हाई स्कूल, टांटिया हाईस्कूल, श्री विशुद्धानंद सरस्वती विद्यालय सहित महानगर के अधिकांश स्कूलों के विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन किया। उच्च माध्यमिक परीक्षा के नतीजे गुरुवार को घोषित होने परइस दिन शाम को 4 बजे विद्यार्थियों ने वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देखा। महानगर के अधिकांश स्कूल प्रबंधन ने खुशी जताई और शानदार परिणामों के लिए बोर्ड को आभार जताया।
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के विद्यार्थियों ने उच्च माध्यमिक में शानदार प्रदर्शन किया। कुल शत प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कुल 83 छात्रों ने परीक्षा दी थी। स्कूल के 50 प्रतिशत छात्रों ने 60 प्रतिशत एवं इससे अधिक प्राप्त कर विद्यालय का मान बढाया है। विद्यालय में 79 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर भोला कुमार पोद्दार, 75 फीसदी अंक पाकर द्वितीय स्थान पर मो. शमशेर खान तथा 74 फीसदी अंक पाकर तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे। श्री दिगम्बर जैन विद्यालय के सचिव सुशील कुमार जैन ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी।
श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय
श्री दिगम्बर जैन बालिका विद्यालय की कक्षा 12वीं बैच ने उच्च माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है। श्री दिगंबर जैन बालिका विद्यालय में कला संकाय में झंझार गुप्ता 98.4 फीसदी अंक पाकर प्रथम स्थान पर, आयुषी पाठक 97.95 फीसदी से द्वितीय स्थान पर रही। वहीं वाणिज्य संकाय में सारिका पुरोहित 98.9 फीसदी अंक पाकर प्रथम व नेहा साह 98.3 फीसदी अंक पाकर द्वितीय स्थान पर रही।
—-
इन्टरव्यू
सारिका पुरोहित

बड़ाबाजार में रहने वाली सारिका पुरोहित कॉमर्स की छात्रा हैं। सारिका को उच्च माध्यमिक में 98.9 फीसदी अंक मिलें है। उसे आगे सीएमए की पढ़ाई करना है। उनके पिता महेश पुरोहित एक सिंगर व बिजनेसमैन हैं। मां रेखा पुरोहित हाउसवाइफ हैं।
नेहा शाह
कॉमर्स की छात्रा नेहा शाह ने कहा है कि उसे बीसीए करना है। नेहा को 98.3 फीसदी अंक मिले हैं। उन्होंने बीसीए की तैयारी शुरू कर दी है। रानीहाटी में रहने वाली नेहा को यह उम्मीद थी उन्हें अच्छा अंक मिलेगा। उनके पिता राजेश कुमार शाह पेशे से व्यापारी हैं।
आयुषी पाठक
आर्ट्स में पढऩे वाली आयुषी पाठक ने बताया कि उन्हें पत्रकारिता में अपना करियर बनाना है। आयुषी को 97.95 फीसदी अंक मिले है। फिलहाल इसके साथ ही उन्होंने कई विकल्प रखे हैं। जैसा मौका मिलेगा वह वैसा ही काम करेंगी।
झांझर गुप्ता
आर्ट्स संकाय की छात्रा झांझर गुप्ता नेे बताया कि वे इतिहास में ऑनर्स लेकर आगे यूपीएससी की तैयारी करेगी। झांझर को 98.4 फीसदी अंक मिले हैं। उसका सपना है कि वे यूपीएससी पास करे। वे इसके लिए मेहनत कर रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो