scriptफिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा | summer will continue in south bengal | Patrika News

फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा

locationकोलकाताPublished: Jun 11, 2019 03:12:58 pm

Submitted by:

Shishir Sharan Rahi

72 घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी— 40 डिग्री तक पहुंचेगा पारा, एक सप्ताह तक बरसात की कोई संभावना नहीं–उत्तर बंगाल में पड़ेंगी प्री-मॉनसून की बौछारें

kolkata

फिलहाल नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, 3 डिग्री तक बढ़ेगा पारा

कोलकाता. कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल में अगले 3 दिन तक उमस-भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। अलीपुर मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह पुष्टि की गई। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार तापमान में 2 से 3 डिग्री तक बढऩे की संभावना है, जिससे गर्मी और तपाएगी। अभी ७२ घंटे तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी और पारा 40 डिग्री तक बढ़ेगा। साथ ही एक सप्ताह तक बरसात की कोई संभावना नहीं है जबकि उत्तर बंगाल में प्री-मॉनसून की बौछारें पड़ेंगी। उधर बांकुड़ा, पुरूलिया, झारग्राम, पश्चिमी मिदनापुर, पश्चिम बद्र्धमान, वीरभूम में लू का प्रकोप शुरू होने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 24 घंटे के अंदर लक्षद्वीप में एक चक्रवाती तूफान आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक लक्षद्वीप के पास दक्षिण-पूर्व अरब सागर के ऊपर कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है, जो धीरे-धीरे गहरा होता जा रहा है। मौसम विभाग ने अपनी बुलेटिन में कहा है कि आने वाले 6 घंटों के अंदर कम दबाव वाला क्षेत्र और गहरा हो सकता है। 24 घंटों के बाद ये एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इससे अगले कुछ दिनों में मानसून की रफ्तार धीमी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो