scriptतांत्रिक विद्या की बलि चढ़ी महिला | taantrik vidya kee bali chadhee mahila | Patrika News

तांत्रिक विद्या की बलि चढ़ी महिला

locationकोलकाताPublished: Sep 20, 2018 03:22:21 pm

Submitted by:

Vanita Jharkhandi

– 18 दिनों बाद बोरे में भरा महिला के शव मामले में हुआ खुलासा

kolkata west bengal

तांत्रिक विद्या की बलि चढ़ी महिला

दुर्गापुर . दुर्गापुर थाना इलाके में 2 सितम्बर को एक महिला का बोरे में बन्द शव मिला था। 18 दिनों बाद मामले का रहस्यमय मोड़ सामने आया। महिला की हत्या उसके ससुर ने तांत्रिक विद्या के उपयोग के लिए की है। इसके बाद ही पुलिस ने पति, सास व ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार दो सितम्बर को दुर्गापुर थाना इलाके के मैनगेट स्थित तामला खाल से एक महिला की बोरे में बन्द लाश मिली थी, जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। दूसरी ओर सात सितम्बर को मृतका सानिया की मां ने थाने में उसके लापता होने की शिकायत लिखवाई थी। बाद में पुलिस को पता चला कि सानिया का ही शव बोरे में बन्द अवस्था में मिला। परिचय के मिलते ही पुलिस ने जांच को तेजी से बढ़ा दिया। सूत्रों के अनुसार दो साल पहले सानिया की शादी राजेश के साथ हुई थी। शादी के बाद से डेढ़ साल तक वह मायके में ही थी। हाल ही में वह ससुराल आई थी। सूत्रों के अनुसार सास-ससुर व पति उस पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करते थे। जबरदस्ती उसको तंत्र साधना का हिस्सा बनाया जाता था। जांच के दौरान अनुमान लगाया जा रहा है कि तांत्रिक विद्या के लिए ही सानिया की मौत हुई है। इस मामले में गिरफ्तार पति,ससुर व सास से पूछताछ की जा रही है। उन लोगों ने हत्या की बात नहीं कबूली है। पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है।

 

बागड़ी मार्केट में रखी दवाएं न बेचने की नोटिस

– ड्रग्स कन्ट्रोल डायरेक्टरेट का निर्देश

कोलकाता . डायरेक्टरेट ऑफ ड्रग्स कन्ट्रोल ने बागड़ी मार्केट की आग में तपी दवाओं को बाजार में बेचने पर पाबंदी लगा दी है। एजेंसी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि बागड़ी मार्केट के दवा दुकान संचालक अग्निकांड से प्रभावित दवाओं को कम्पनियों को लौटा दें। यह ध्यान रखा जाए कि वहां पड़ी दवाएं बाजार में न पहुंच सके। नोटिस में कहा गया है कि गर्मी व विद्युत न होने के कारण फ्रीज में रखी दवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हुई है। उनकी उपयोगिता संदिग्ध है। इसलिए उन दवाओं को बाजार में न बेचा जाए। क्रेताओं को भी बागड़ी मार्केट से दवा खरीदने को मना किया गया है।

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो