पश्चिम बंगाल में पहले एक डिग्री नीचे गिरा तापमान, बढी ठंड
- कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है...

कोलकाता
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। बताया गया है कि कोलकाता में न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। अधिकतम तापमान भी 25.6 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से एक डिग्री कम है। कोलकाता के अलावा पूरे राज्य में तापमान में इसी तरह से गिरावट दर्ज की गई है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, बांकुड़ा, मुर्शिदाबाद में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास है जिसके कारण यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, कूचबिहार और कालिमपोंग में तापमान तीन से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है जिसके कारण यहां कड़ाके की ठंड पहले से ही पड़ रही है।
मौसम विभाग का कहना है कि नए साल की शुरुआत में पूरे बंगाल में ठंड और अधिक बढ़ेगी। शाम ढलते ही कोहरा छाया छा जा रहा जिसके कारण दृश्यता कम है। फिलहाल कुछ दिनों तक इसी
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज