scriptदेश निकाला होने का आतंक दी जान | Terrified for NRC , person hanged himself ,kolkata west bengal | Patrika News

देश निकाला होने का आतंक दी जान

locationकोलकाताPublished: Oct 24, 2019 03:15:37 pm

Submitted by:

Renu Singh

-मालदह के राजाडांगा की घटना-मतदाता पत्र व आधार कार्ड के तथ्यों में थी गड़बड़ी

देश निकाला होने का आतंक  दी जान

देश निकाला होने का आतंक दी जान

कोलकाता

राज्य के लोगों में एनआरसी का आतंक दूर होने का नाम ही नहीं ले रहा है। देश निकाला होने के आतंक से मालदह के राजाडांगा में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम देवारू मोहम्मद (35) है। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि देवारू मालबाजार के उत्तर बारहघरिया इलाके का रहने वाला है। उसके परिजनों का आरोप है कि कई दिनों से देवारू एनआरसी के आतंक में जी रहा था। वह अक्सर परेशान रहता था। परिजनों का कहना है कि आधार कार्ड व मतदाता परिचय पत्र में तथ्य अलग होने के कारण वह सरकारी केन्द्रों का चक्कर काट रहा था। इसी दहशत में बुधवार की सुबह को उसने अपने घर के सामने नीम के पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल से पुलिस ने वोटर कार्ड और आधार कार्ड बरामद किया है। देवारू की तीन बेटियां हैं। उसके परिवार का दावा है कि दोनों में तत्थों की गड़बड़ी को कैसे ठीक किया जाए। एनआरसी होने पर क्या उसे गांव छोडऩा पड़ेगा? शिविर में दिन बिताना होगा? परिवार ने दावा किया कि इसी डर में देवारू ने खाना-पीना छोड़ दिया था। मालबाजार के विधायक बुलूचिक बड़़ाई ने कहा कि देवारू ने एनआरसी की दहशत में आत्महत्या की है। इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। एनआरसी के कारण लोगों में दहशत है। लेकिन ममता बनर्जी कभी भी एनआरसी को इस राज्य में नहीं आने देंगी। इस संबंध में एसडीओ देबाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। किस कारण से उसने आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है।
एनआरसी की दहशत में लगभग 11 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल में अब तक एनआरसी की दहशत में लगभग 11लोगों ने अपनी जान दे दी है। राज्य में एनआरसी को लेकर दिन पर प्रतिदिन लोगों में दहशत बढ़ रही है। मालूम हो कि एनआरसी को लेकर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में राजनीतिक तनाव जारी है। बंगाल में रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों को कहां रखा जाएगा? क्या उन्हें वापस बांग्लादेश भेजा जाएगा? इस बातों को लेकर लोगों में डर बना हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो