कोलकाता

West Bengal, Kolkata : दी कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्विमिंग कल्ब का प्रशिक्षण एक साल के लिए बंद

– कॉलेज स्क्वायर स्विमिंग पूल को भी किया गया बंद।
– सुरक्षा व्यवस्था खंगालने को निगम चलाएगा अभियान।

कोलकाताAug 06, 2019 / 03:36 pm

Jyoti Dubey

West Bengal, Kolkata : दी कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्विमिंग कल्ब का प्रशिक्षण एक साल के लिए बंद

कोलकाता. कॉलेज स्क्वायर स्विमिंग पूल में किशोर के डूबने से हुई मौत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं। द कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्विमिंग कल्ब के साथ ही कोलकाता नगर निगम को भी सवालों के घेरे में लिया जा रहा है। ऐसे में कॉलेज स्क्वायर में स्थित स्विमिंग पूल की सुरक्षा व्यवस्था को खंगालने को लेकर कोलकाता नगर निगम ने अगले 7 दिनों के लिए उसे बंद कर दिया गया है।
मंगलवार से कोलकाता नगर निगम की टीम कॉलेज स्क्वायर स्विमिंग पूल में ऑडिट कर सुरक्षा व्यवस्थाओं की निरीक्षण करेगी। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि उक्त स्विमिंग पूल में तैराकी का प्रशिक्षण देने वाले 6 क्लबों की ओर से निगम के गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है या नहीं। इसके साथ ही निगम की ओर से द कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्विमिंग कल्ब को अगले एक साल के लिए तैराकी का प्रशिक्षण देने पर रोक लगा दी गई है।
इसकी जानकारी देते हुए पार्क एंड स्क्वायर विभाग के एमआईसी देवाशीष कुमार ने कहा कि निगम की ओर से 2017 में उक्त स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय तैराक के डूबने के बाद शहर के सभी स्विमिंग क्लबों के लिए गाइडलाइन तैयार किया गया था। उक्त गाइडलाइन को फॉलो किया जा रहा है कि नहीं इसकी जांच जारी है।

Home / Kolkata / West Bengal, Kolkata : दी कलकत्ता यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट स्विमिंग कल्ब का प्रशिक्षण एक साल के लिए बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.