स्थानीय पुलिस का कहना है कि शराब पीने को लेकर दोनों में बुधवार को झगड़ा हुआ था। तब दोनों शराब के नशे में धुत थे। वे पहले एक दूसरे से लड़-भिडे। इस बीच एक ने पहले बच्चे को उठाकर जमीन पर पटक दिया। दूसरा भी क्यों पीछे रहता? उसने भी पुन: बच्चे को जमीन पर पटक दिया। जब बच्चे की मौत नहीं हुई, पति एक बोरा लाया। उसमें बच्चे को भर दिया। पत्नी भी गुस्से में आकर उस बोरे में आग लगा दी। बच्चा चीखने लगा। उसकी चीख सुनकर पड़ोसियों के कान खड़े हुए। नजर गड़ाई, तो देखा पति-पत्नी दोनों मिलकर बच्चे को जिंदा जला रहे हैं। मानों पड़ोसियों की ही जान निकल गई। वे बेतहाश दौड़े। झपटकर बच्चे को उनसे छीना और बोरे में लग रही आग को बुझाया। इस दौरान पुलिस को भी घटना की सूचना दे दी गई। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँचकर दोनों शराबी दम्पती को हिरासत में लेते हुये थाने ले गयी। पुलिस घटना की जांच कर रही है।