कोलकाता

देश-विदेश के भक्तों ने शुरू किया नगर भ्रमण

– चैतन्य महाप्रभु के लीला स्थलों पर पत्रयात्रा- दोल यात्रा के पहले ही माहौल में घुली भक्ति

कोलकाताMar 02, 2020 / 03:41 pm

Vanita Jharkhandi

देश-विदेश के भक्तों ने शुरू किया नगर भ्रमण

 

 

मायापुर . दोल यात्रा व महाप्रभु चैतन्य के आविर्भाव दिवस को मनाने के लिए भक्तों की भीड़ मायापुर के अंतरराष्ट्रीय कृष्णा भावनामृत संघ (इस्कॉन) के मुख्यालय श्रीधाम मायापुर में उमड़ पड़ी है। नवद्वीप में चैतन्य महाप्रभु की लीला स्थली की पैदल यात्रा गुरुवार से शुरू हो गई। देश व विदेश के भक्तों ने अपने सिर पर महाप्रभु व उनके आराध्य को उठाकर कीर्तन व नृत्य करते हुए नगर भ्रमण कर रहे हैं। धोती-कुर्ता पहने ढोल, मृदंग, करताल बजाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
इस्कॉन मायापुर के मीडिया प्रभारी सब्रत दास ने बताया कि यह इस्कॉन के प्रतिष्ठाता आचार्य श्रीला ए.सी. भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद की कृपा और असीम मेहनत के कारण ही संभव हो पाया है। आज इस्कॉन के पूरे विश्व में हजारों सेंटर और मंदिर स्थापित हैं। 13 फरवरी से आरंभ हुए एक माह व्यापी गौर पूर्णिमा महोत्सव में श्रवण उत्सव, कीर्तन मेला, नबद्वीप मंडल परिक्रमा, गंगा पूजा, शोभायात्रा के अलावा देश-विदेश से आए भक्त रोज शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं। इस वर्ष गौर पूर्णिमा के दिन 9 मार्च को मनाई जाएगी जिसमें करीब 2 लाख लोगों की उपस्थिति होने की उम्मीद की जा रही है।

Hindi News / Kolkata / देश-विदेश के भक्तों ने शुरू किया नगर भ्रमण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.