scriptमरणासन्न पिता ने अस्पताल में ही किया इकलौती बेटी का कन्यादान | The dying father donated the only daughter in the hospital | Patrika News
कोलकाता

मरणासन्न पिता ने अस्पताल में ही किया इकलौती बेटी का कन्यादान

– कैंसर पीडि़त पिता को कभी भी छीन सकती है मौत

कोलकाताFeb 13, 2020 / 04:11 pm

Vanita Jharkhandi

मरणासन्न पिता ने अस्पताल में ही किया इकलौती बेटी का कन्यादान

मरणासन्न पिता ने अस्पताल में ही किया इकलौती बेटी का कन्यादान

 

 

हावड़ा . कैंसर की बीमारी से मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुके पिता की आखिरी इच्छा थी कि वह अपनी इकलौती बेटी की शादी देख सके और उसका कन्यादान कर सके। ऐसे में अस्पताल में ही उसकी बेटी की शादी का प्रबंध करवाया गया। ताकि उनकी अंतिम इच्छा पूरी हो सके। यह मामला है कैंसर पीडि़त बरानगर के रहने वाले संदीप सरकार का। जो
हावड़ा स्थित एक सुपरस्पेशयलिटी अस्पताल में भर्ती है। इस अस्पताल में ही उनकी इकलौती बेटी की शादी संपन्न हुई।

सूत्रों के अनुसार बरानगर के रहने वाले संदीप सरकार की जीभ में कैंसर है। 2011 से उन्हें कैंसर ने जकड़ रखा था। ऑपरेशन के बाद उनकी हालत ठीक हो गई थी। छह साल पहले फिर से कैंसर ने उनको जकड़ लिया था। इस बार स्थिति काफी खराब हो गई थी। कैंसर फेंफड़ों तक फैल जाने के कारण से उनका खाना-पीना लगभग बंद हो गया था। संदीप की इच्छा थी कि वे अपनी इकलौती बेटी की शादी देखकर इस संसार से कूच करे। 16 फरवरी को बेटी की शादी होनी है। पर बीमारी इस कदर फैल चुकी है कि वे कभी भी इस संसार से कूच कर सकते हैं। डॉक्टरों की समझ में आ चुका है कि संदीप सरकार की मौत कभी भी हो सकती है। उनकी इच्छा को सम्मान देते हुए अस्पताल में ही शादी की तैयारी की गई। रजिस्ट्रार को बुलाया गया। रिश्तेदार भी शामिल हुए। संदीप ने अपनी बेटी की शादी होते हुए देखी। बेटी का कहना है कि पिता के चले जाना सबसे दुखद है पर मेरे जीवन की नई शुरुआत में उनका आशीर्वाद पाने से बड़ी सौगात दूसरी नहीं है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो