बंगाल की तानिया एएआई की अग्निशमन में पहली महिला
हवाई अड्डे के फायर सर्विस ट्रेनिंग सेंटर में हैं प्रशिक्षक

कोलकाता . बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत पूरी करते हुए बंगाल की तानिया सान्याल हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया के अग्निशमन विभाग में बतौर पहली महिला कर्मचारी के रूप में नौकरी शुरू की है। अग्निशमन जैसे खतरनाक काम में अब तक पुरुषों का एकाधिकार माना जाता था। तानिया मौजूदा समय में कोलकाता के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के फायर सर्विस ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षक के तौर पर नियुक्त हैं। तानिया के नक्शे कदम पर राजस्थान जयपुर निवासी अंजलि मिणा भी चल रही हैं। अंजलि को तानिया ने प्रशिक्षण दिया है। 26 वर्षीय तानिया दमदम की रहने वाली है। रोजाना कठिन परिश्रम करती हैं। सुबह से ही ड्रिल, परेड, भारी सिलेंडर पीठ पर लाद कर प्रेक्टिस करती हैं। उसने बताया कि पहले पहल कठिनाई होती थी पर दिल्ली और कोलकाता में वरिष्ठों के नेतृत्व में काम करते हुए अब सब कुछ सहज हो गया। महिलाएं किसी भी मायने में पीछे नहीं है क्योंकि वह हर चुनौतियों का सामना करती है और खुद को साबित करती है। इसके कई उदाहरण है। मुझे भी खुशी है कि जो तय किया था उसे कर पा रही हूं।
अब पाइए अपने शहर ( Kolkata News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज