scriptबंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल | The land of Bengal gives the message of peace: Governor | Patrika News

बंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल

locationकोलकाताPublished: Jan 15, 2020 09:45:15 pm

Submitted by:

Nirmal Mishra

बंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल

बंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल

बंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल

बंगाल की धरती देती है शांति का संदेश : राज्यपाल

– लायंस क्लब ऑफ कोलकाता फ्रेंड्स के आयोजन में की शिरकत
हावड़ा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह कैसा समाज है, जिसमें एक के विचार पर दूसरा मतभेद के कारण विरोध करता है। एक तरफ जहां लोग रेलवे स्टेशन बनाने की मांग कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ लोग रेलवे की पटरी उखाड़ते हैं, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन जलाते हैं, वाहनों में तोड़ फोड़ होती है। यह भारत की, पश्चिम बंगाल की संस्कृति नहीं हो ही नहीं सकती। बंगाल उन महापुरुषों की भूमि है, जिन्होंने देश में शांति, सद्भाव व भाईचारे का संदेश दिया।
वे और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ लायंस क्लब ऑफ कोलकाता फ्रेंड्स(लायंस क्लब इंटरनेशन डिस्ट्रिक्ट 322 बी की यूनिट) की ओर से राउण्ड टैंक लेन के बदामी देवी सभागार में रविवार की शाम को आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने करीब 600 जरूरतमंदों को अपने हाथों से भोजन कराया। जिसमें कई लोग राज्यपाल को करीब देख भावुक हो गए। इस दौरान बच्चों ने मां तुझे सलाम गीत पर राष्ट्रीय ध्वज लेकर गीत पेश किया। कार्यक्रम में 6 सौ जनों को ५ किलो चावल व कंबल प्रदान किया गया।
राज्यपाल ने क्लब की ओर से किए जा रहे सेवा कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में मूक बधिर, अनाथाश्रम के बच्चे, असहाय लोगों को सहायता दी गई। कार्यक्रम में रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी सर्वविदानंद महाराज, क्लब के अध्यक्ष निर्मल कुमार गोयल, उपाध्यक्ष सौरभ जाजोदिया, सचिव विरेन्द्र बंसल, कोषाध्यक्ष केके फतेसरिया, अनिल माधोगडिय़ा, गिरधारी लाल चमडिय़ा सहित सभी सदस्यों का सक्रिय योगदान हुआ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो