पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ थाना के अधीन सिउरबनी जंगल में सोमवार दोपहर करीबन साढ़े तीन बजे युद्ध विमान मिग-29 का फ्यूल टैंक तेज आवाज के साथ अचानक खुलकर आसमान से नीचे गिरा जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने आसमान से किसी बड़ी वस्तु को नीचे आते देखा। वस्तु आसमान से जंगल में जा गिरी। ग्रामीण जंगल की ओर भागे। वहां उन्होंने धातु से बना लंबा आकार का टैंक जैसे वस्तु को गिरा हुआ देखा। घटना की सूचना पाकर पुलिस इलाके में पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को प्रतीत हुआ कि टैंक किसी विमान का है। उन्होंने कलाइकुंडा वायु सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और आसमान से गिरी वस्तु की तस्वीर भी भेजी। कलाइकुंडा वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि फ्यूल टैंक जंगल में गिरा। अगर किसी भीड़भाड़ इलाके में गिरा होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत ग्वालतोड़ थाना के अधीन सिउरबनी जंगल में सोमवार दोपहर करीबन साढ़े तीन बजे युद्ध विमान मिग-29 का फ्यूल टैंक तेज आवाज के साथ अचानक खुलकर आसमान से नीचे गिरा जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई।ग्रामीणों ने आसमान से किसी बड़ी वस्तु को नीचे आते देखा। वस्तु आसमान से जंगल में जा गिरी। ग्रामीण जंगल की ओर भागे। वहां उन्होंने धातु से बना लंबा आकार का टैंक जैसे वस्तु को गिरा हुआ देखा। घटना की सूचना पाकर पुलिस इलाके में पहुंची। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस को प्रतीत हुआ कि टैंक किसी विमान का है। उन्होंने कलाइकुंडा वायु सेना के अधिकारियों से संपर्क किया और आसमान से गिरी वस्तु की तस्वीर भी भेजी। कलाइकुंडा वायु सेना के अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। ग्रामीणों का कहना है कि फ्यूल टैंक जंगल में गिरा। अगर किसी भीड़भाड़ इलाके में गिरा होता तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।