scriptभाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची की संभावना बुधवार को | The possibility of first list of BJP candidates on Wednesday | Patrika News

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची की संभावना बुधवार को

locationकोलकाताPublished: Mar 19, 2019 10:52:23 pm

Submitted by:

Manoj Singh

सुबह चार बजे तक चल सकती है चुनाव समिति की बैठक
 

kolkata

भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची की संभावना बुधवार को

लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव कमेटी की दूसरी बैठक मंगलवार की देर रात तक जारी रही। इसके साथ ही कई चरणों में जारी होने वाली पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को होने की संभावना जताई जा रही है।

नई दिल्ली/कोलकाता
लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव कमेटी की दूसरी बैठक मंगलवार की देर रात तक जारी रही। इसके साथ ही कई चरणों में जारी होने वाली पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची बुधवार को होने की संभावना जताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, अरुण जेटली सहित अन्य नेताओं की उपस्थिति में भाजपा की केन्द्रीय चुनाव कमेटी की दूसरी बैठक इस दिन शाम 7.30 बजे नई दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई।
पार्टी के सूत्रों ने बताया कि बैठक में उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और ओडिशा समेत दस राज्यों के उम्मीदवारों के नामों का चयन करने का काम शुरू किया गया और पार्टी उम्मीदवारों की पहली सूची तैयार करने के बाद ही बैठक समाप्त होगी। बैठक संभवत: बुधवार तडक़े चार बजे तक चलेगी और दिन में उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। पार्टी के सूत्रों के अनुसार इस पहली सूची में 10 राज्यों के उन संसदीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नाम जारी किया जाएगा, जहां पहले चरण में चुनाव होना वाला है। इधर पश्चिम बंगाल प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि इस बार बंगाल के लोकसभा उम्मीदवारों की सूची में कुछ फिल्मी और अन्य क्षेत्रों की हस्तियों को मैदान में उतारने की तैयारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो