scriptनहीं थम रहा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध का विरोध |The protest against the ban on the film 'The Kerala Story' is not stop | Patrika News
कोलकाता

नहीं थम रहा ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म पर प्रतिबंध का विरोध

4 Photos
Updated: May 12, 2023 01:33:15 am
3/4

कोलकाता.बड़ाबाजार. हावड़ा. राज्य सरकार द्वारा द केरल स्टोरी फिल्म पर प्रतिबंध का विरोध थम नहीं रहा। एक तरफ जहां पीआईएल दायर की जा रही है वहीं दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों तथा लोगों द्वारा प्रतिबंध करने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। चौरंगी विधानसभा अंतर्गत भाजपा के तीनों मंडल के कार्यकर्ताओं ने ङ्क्षहद सिनेमा के सामने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के खिलाफ हाथ में तख्तियां ले कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष तमाघ्नो घोष, मोहमद शाह आलम, कमलजीत पांडेय, चंदन शाह, पवन पांडेय, काली खटीक, सोनूश्री ङ्क्षसह, स्वरूप रॉय, श्वेता सिन्हा सहित जिला, मण्डल तथा वार्ड स्तर के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हुए।

4/4
अगली गैलरी
डानकुनी में प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग
next
loader
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.