कोलकाता

भाजपा के इस बड़े नेता के घर शिफ्ट करने का खुला राज

सुरक्षा कारणों के चलते एक बार फिर West Bengal Bharatiya Janata Party (BJP) के बड़े नेता का घर बदल दिया गया है। उनके बार-बार घर बदलने को लेकर कई सवाल उनके समर्थकों के मन में थे। आखिरकार अब पर्दा हट गया है

कोलकाताAug 23, 2019 / 11:21 pm

Rabindra Rai

भाजपा के इस बड़े नेता के घर शिफ्ट करने का खुला राज

कोलकाता. सुरक्षा कारणों के चलते एक बार फिर पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बड़े नेता का घर बदल दिया गया है। उनके बार-बार घर बदलने को लेकर कई सवाल उनके समर्थकों के मन में थे। आखिरकार अब पर्दा हट गया है। दरअसल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष पर आतंकी हमले की आशंका है। हमले की धमकी के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है और उन्हें महानगर साल्टलेक के नए घर में शिफ्ट करा दिया गया है जिससे वहां अधिक सुरक्षा कर्मियों को रखा जा सके। घोष खडग़पुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद हैं। तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा को बढ़ाकर वाई प्लस से जेड श्रेणी कर दिया गया है। दिलीप घोष के नेतृत्व में भाजपा ने हाल ही में 2019 में हुए लोकसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल की 42 में से 18 सीटों पर जीत हासिल की थी।
केन्द्रीय खुफिया एजेंसियों को ऐसे संकेत मिले हैं कि घोष पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले संकेत के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी सुरक्षा में लगाये गये मौजूदा 18 सुरक्षाकर्मियों को बढ़ाकर 30 करने का आदेश दिया है। उनकी सुरक्षा में अधिक जवानों की तैनाती के कारण उन्हें नये घर में स्थानांतरित किया गया है।
गृह मंत्रालय ने कहा कि घोष के लिए वर्तमान सुरक्षा की स्थिति पर्याप्त नहीं थी और उन्हें आतंकवादी समूहों के हमलों के खतरे से बचाने के लिये और अधिक सुरक्षा देने की आवश्यकता थी। घोष वर्तमान में साल्ट लेक स्थित दो मंजिला घर में रह रहे थे जिसमें ग्राउंड फ्लोर का इस्तेमाल 18 सुरक्षाकर्मी कर रहे थे।
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.