जन्म देने वाले पिता की बेटे ने पीटर जान ले ली, मौके से हुआ फरार
कोलकाताPublished: Aug 23, 2021 03:46:52 pm
जन्म देने वाले पिता को ही मौत के घाट उतारने वाला कलियुगी बेटा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। मृतक पिता का नाम सूखचांद सरदार (55) है।


जन्म देने वाले पिता की बेटे ने पीटर जान ले ली, मौके से हुआ फरार
नदिया
जन्म देने वाले पिता को ही मौत के घाट उतारने वाला कलियुगी बेटा फरार है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। मृतक पिता का नाम सूखचांद सरदार (55) है। पेशे से किसान है। सूत्रों के अनुसार कृष्णानगर के कोतवाली थाना अंतर्गत जोयानिया शट डांगा इलाके की घटना है।
रोज की तरह ही सारे दिन काम करके घर लौटा था। बेटे की बाट जोह रहा था। नशे की हालत में बेटा घर पहुंचा । नशे की हालत में बेटे को देखकर पिता ने देर से आने पर नाराजगी जताई। डांट ने नकूल सरदार पिता पर आग बबूला हो उठा। सामने पड़े बांस को उठा कर पीटना शुरू कर दिया। जिसने अंगुली पकड़कर चलना सीखाया उसी पिता पर लगातार प्रहार करता रहा। उसके चीखने की आवाज सुनकर आस पास के लोग जमा हो गए। लोगों को देख आरोपी फरार हो गया। रक्तरंजित हालत में घायल सूख चांद को शक्तिनगर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसी मौत की पुष्टि की गई। घटना के बाद से ही आरोपी हत्यारा बेटा फरार है। स्थानीय लोगों का गुस्सा नकूल पर फट पड़ा है। ऐसे में लोगों के गुस्से से तथा पुलिस से बचने के लिए नकूल फरार है। पुलिस उसे जगह जगह तलाश कर रही है।