scriptThe son’s wish was the second marriage, Murder on the daughter is born : बेटे की ख्वाहिश में की थी दूसरी शादी, बेटी होने पर गर्दन मरोड़ कर दी हत्या | The son's wish was the second marriage, Murder on the daughter born | Patrika News

The son’s wish was the second marriage, Murder on the daughter is born : बेटे की ख्वाहिश में की थी दूसरी शादी, बेटी होने पर गर्दन मरोड़ कर दी हत्या

locationकोलकाताPublished: Jun 20, 2019 11:20:20 pm

Submitted by:

Rakesh Mishra

निर्दयी पिता गिरफ्तार , पहली पत्नी से है एक बेटी

kolkata

The son’s wish was the second marriage, Murder on the neck when daughter is born : बेटे की ख्वाहिश में की थी दूसरी शादी, बेटी होने पर गर्दन मरोड़ कर दी हत्या

कोलकाता (kolkata)
महानगर में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक पिता ने अपने तीन महीने (3 months) की बेटी के हाथ-पैर पहले तोड़े और फिर गर्दन मरोड़ फर्श पर पटककर उसकी हत्या कर दी। इस मासूम ही हत्या करने के पीछे वजह यह है कि आरोपी को बेटा चाहिए था। उसे पहली पत्नी से एक बेटी है। बेटे पाने की अपनी ख्वाहिश पूरी करने के लिए उसने दूसरी शादी की थी। आरोपी का नाम शेख राजू ( २५) है। वह साउथ पोर्ट थाना (South Port PS) क्षेत्र के २० नंबर कॉलबर्थ रोड स्थित ओडिय़ापाड़ा इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पत्नी और उसकी मां ने बुधवार शाम को थाने में एफआईआर (FIR) दर्ज करायी थी।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि घटना बुधवार शाम की है। शेख राजू (Shek Raju) ने अपनी पत्नी अफसारी बेगम की गोद से ३ महीने १७ दिन की बेटी को खिंचकर ले लिया और पहले उसके हाथ-पैर तोड़े और फिर गर्दन मरोड़ फर्श पर पटक दिया। इसके बाद बच्ची का गर्दन एड़ी से दबाकर उसकी हत्या कर दी। बच्ची का नाम सुल्तानी खातूम है। आरोपी पर भादवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
बच्ची की मां के मुताबिक, बेटी के जन्म होते ही हर रोज उसके घर में कलह होता था। उसने व उसकी सास अनवारा बेगम ने बच्ची को हत्यारे के चंगुल से बचाने के लिए पूरी कोशिश की, लेकिन वह अपनी बेटी को बचा नहीं पाई। बेहोशी की हालत में बच्ची को शिशुमंगल अस्पताल ले जाया गया, वहां से उसे एसएसकेएम (SSKM) अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो