script‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है’’: सुप्रीम कोर्ट | "There is a lot happening in West Bengal": Supreme Court | Patrika News

‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है’’: सुप्रीम कोर्ट

locationकोलकाताPublished: Feb 20, 2019 08:46:01 pm

– पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या संबंधी मामला

kolkata west bengal

‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है’’: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली/कोलकाता

सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं की कथित हत्याओं की सीबीआई जांच की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए मंगलवार को कहा कि ‘‘पश्चिम बंगाल में बहुत कुछ हो रहा है।’’ न्यायमूर्ति एके सीकरी, एसए नजीर और एमआर शाह की पीठ का अवलोकन तब हुआ जब याचिकाकर्ता व वकील गौरव भाटिया ने पीठ को बताया कि पिछले साल पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन कार्यकर्ता मारे गए थे और पुलिस ने एक मामला दर्ज किया क्लोजर रिपोर्ट बताया कि भाजपा कार्यकर्ता ने आत्महत्या की थी। भाटिया की बात को सुनने के बाद के पीठ ने कहा ‘‘बहुत कुछ हो रहा है पश्चिम बंगाल में।’’पीठ के इस अवलोकन का जवाब देते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के वकील कपिल सिब्बल ने कहा ‘‘बहुत कुछ सीबीआई में भी हो रहा है।’’ यह सब (भाटिया की याचिका) वास्तव में राजनीति है। शीर्ष अदालत को मामले के उन तथ्यों में नहीं जाना चाहिए, जो कि ट्रायल कोर्ट का काम है।हालांकि पीठ ने कोई फैसला नहीं दिया है। मामले की अगली सुनवाई की तारीख 21 फरवरी तय की गई है। इस दिन अदालत ने भाटिया से यह भी पूछा कि क्या केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पश्चिम बंगाल में मामलों की जांच कर सकती है? पीठ के इस रिमार्क का जवाब देते हुए सिब्बल ने कहा कि शीर्ष अदालत को तथ्यों पर केस का फैसला नहीं करना चाहिए।इससे पहले पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या के बारे में अदालत को विस्तार पूर्वक बताते हुए भाटिया ने कहा कि तीन जनों में से एक का शव एक बिजली के पोल से लटका हुआ पाया गया। यह सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की की गई हिंसा का एक उदाहरण है। भाटिया ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य पुलिस पर दबाव डाला गया, जिसमें से एक मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी हुई, जो घटना के 18 दिन बाद दर्ज की गई थी।मृतकों के परिवार के सदस्यों को धमकाया जा रहा है। इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। भाटिया ने मामले की सीबीआई जांच के अलावा मृतकों के परिवार के सदस्यों के लिए 50 लाख रुपये के मुआवजे और सुरक्षा की भी मांग की।उल्लेखनीय है कि पिछले साल 28 जुलाई को दक्षिण 24 परगना जिले के मंदिराबाजार-धनुरहाट क्षेत्र में भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष शक्तिपाद सरकार की हत्या कर दी गई थी। 2 जून 2018 को पुरुलिया जिले के बलरामपुर में भाजपा के कार्यकर्ता दुलाल कुमार का बिजली के पोल से लटका हुआ मिला था। उससे पहले 30 मई को बलरामपुर इलाके में त्रिलोचन महतो नामक एक भाजपा कार्यकता का शव पेड़ से लटका मिाला था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो