script14 नवम्बर को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होगा छात्रसंघ चुनाव | There will be a student union election on November 14 at Presidency Un | Patrika News

14 नवम्बर को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होगा छात्रसंघ चुनाव

locationकोलकाताPublished: Oct 22, 2019 02:59:24 pm

Submitted by:

Renu Singh

– ढाई साल बाद चुनाव की घोषणा से खुश दिखे छात्र

14 नवम्बर को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होगा छात्रसंघ चुनाव

14 नवम्बर को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय में होगा छात्रसंघ चुनाव

कोलकाता

राज्य के एकल विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा के बाद सोमवार को प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने भी छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आगामी 14 नवम्बर को छात्रसंघ चुनाव कराने को कहा है। विश्वविद्यालय के डीन ऑफ स्टूडेंट अरूण कुमार माइती ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव की तिथि 14 नवम्बर को तय की गई है। इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद छात्रों में खुशी की लहर छा गई है। उनका कहना है कि कई ऐसे काम जो छात्रसंघ चुनाव के कारण रुके थे, अब आसानी से हो जाएंगे। मालूम हो कि लगभग ढ़ाई साल पहले वर्ष 2017 के जनवरी माह में अंतिम बार छात्रसंग चुनाव हुए थे। उसके बाद से विभिन्न विश्वविद्यालयों में छात्रसंघ जैसे तैसे चल रहे थे। अब इस चुनाव के बाद नए छात्रसंघ का गठन होगा व संघ के नए प्रतिनिधि अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।
मतदान अधिकार के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कहा कि किसी छात्र को मतदान का अधिकार तभी मिलेगा जब उसकी उपस्थिति 75 फीसदी या उससे अधिक हो। नियमों के अनुसार 75 फीसदी से कम उपस्थिति वालों को मतदान का अधिकार नहीं होगा। मालूम हो कि गत 2017 में कम उपस्थिति वाले छात्रों ने भी मतदान की अनुमति देने के लिए प्रदर्शन किया था।
छात्रसंघ चुनाव की समय सारणी :

प्राथमिक मतदाता सूची – 24.10.2019

संशोधित मतदाता सूची – 31.10.2019

नामांकन पत्र जमा – 1.11.2019

नामांकन जमा करने का अंतिम दिन – 5.11.2019
नामांकन पत्रों की जांच – 6.11.2019
नामांकन वापस लेने की तिथि -7.11.2019

उम्मीदवारों का सम्मेलन – 8.11.2019

छात्रसंघ चुनाव – 14.11.2019
चुनाव परिणाम – 14.11.2019

छात्रसंघ गठन – 15.11.2019

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो