Allegation : इस सीएम ने अपनी ही सरकार के विभाग पर लगाया बड़ा आरोप
Junglemahal दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया तथा big announcement की।
कोलकाता
Published: May 17, 2022 11:56:43 pm
मिदनापुर में यह बड़ी घोषणा भी
मुख्य सचिव को दिया जरूरी निर्देश
कोलकाता. जंगलमहल दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को बड़ा आरोप लगाया तथा बड़ी घोषणा की। उन्होंने अपनी ही सरकार के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) पर काम नहीं करने और परियोजना का बजट बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने मिदनापुर में साइकिल बनाने का कारखाना स्थापित करने की घोषणा की। उन्होंने मुख्य सचिव एचके द्विवेदी को मनरेगा परियोजना के तहत काम करने वालों को पैसे देने के लिए संकट प्रबंधन कोष बनाने का निर्देश दिया और स्वास्थ्य साथी कार्डधारियों के इलाज नहीं करने वाले प्राइवेट अस्पतालों के लाइसेंस रद्द करने की फिर चेतावनी दी।
--
बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार
मिदनापुर में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मिदनापुर में साइकिल कारखाना लगाया जाएगा। इसके लिए विद्यासागर औद्योगिक पार्क में जगह दी जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सबूज साथी योजना के तहत राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष 10 हजार छात्र-छात्राओं को साइकिल देती है। इसके लिए हमें बाहर से साइकिल और इसके कल-पूर्जे मंगवाने पड़ते है। मुख्यमंत्री ने 66 परियोजनाओं का शिलान्यास और 123 परियोजनाओं का आभाषीय उद्घघाटन किया।
----
पीडब्ल्यूडी पर गुस्सा जाहिर
पीडब्ल्यूडी पर गुस्सा जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सब काम पीडब्ल्यूडी से कराने की जरूरत नहीं है। ये विभाग कोई काम नहीं करता और हर परियोजना बजट तीन गुना से अधिक बढ़ा देता है। पीडब्ल्यूडी पहले अगर किसी एक योजना के लिए पांच रुपए का बजट बनाता है तो बाद में उसे बढ़ाकर 15 रुपए कर देता है।
--
संकट प्रबंधन कोष बनाने का निर्देश
केन्द्र पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चार महीने से मनरेगा योजना के कर्मियों को पैसे नहीं मिले हैं, क्योंकि केंद्र पैसे नहीं दे रहा है। इससे गरीब लोग परेशानी में हैं। ममता ने मुख्य सचिव को संकट प्रबंधन कोष और इसके लिए एक कमेटी बनाने को कहा है, जिससे 100 दिन गारंटी योजना के तहत काम करने वालों के पैसे मिलने में कोई परेशानी नहीं हो।

Allegation : इस सीएम ने अपनी ही सरकार के विभाग पर लगाया बड़ा आरोप
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
