scriptपश्चिम बंगाल: जानिए कौन भ्रष्ट है और किसे कष्ट है | West Bengal: Who is corrupt and who is suffering | Patrika News

पश्चिम बंगाल: जानिए कौन भ्रष्ट है और किसे कष्ट है

locationकोलकाताPublished: Apr 26, 2019 04:53:02 pm

Submitted by:

Manoj Singh

कहा, अगर नीलामी में पीएम का पद मिलता तो लूट का माल लेकर कांग्रेस और तृणमूल आ जाती खरीदनेममता पर चिटफंड घोटालों के सबूत मिटाने की साजिश करने का आरोप
आसनसोल में बोले, बंगाल में दीदी के राज में करप्शन और क्राइम नॉन स्टॉप
 

Kolkata West Bengal

जो भ्रष्ट है उन्हीं को मोदी से कष्ट है-मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, घुसपैठ, राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर मंगलवार को जबर्दश्त वार किया। ममता बनर्जी पर घुसपैठियों और भ्रष्ट लोगों को बढ़ावा देने के साथ चिटफंट घोटाले के सबूत मिटाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्ट है उन्हीं को मोदी से कष्ट है। मोदी ने उमर अब्दुल्ला की ओर से कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग पर ममता बनर्जी से रुख स्पष्ट करने की मांग की और उनके नौकरी और विकास के बंगाल मॉडल पर भी तंज कसा।
आसनसोल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार, घुसपैठ, राष्ट्रवाद और आतंकवाद के मुद्दे पर मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर मंगलवार को जबर्दश्त वार किया। ममता बनर्जी पर घुसपैठियों और भ्रष्ट लोगों को बढ़ावा देने के साथ चिटफंट घोटाले के सबूत मिटाने की साजिश करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग भ्रष्ट है उन्हीं को मोदी से कष्ट है। मोदी ने उमर अब्दुल्ला की ओर से कश्मीर में अलग प्रधानमंत्री की मांग पर ममता बनर्जी से रुख स्पष्ट करने की मांग की और उनके नौकरी और विकास के बंगाल मॉडल पर भी तंज कसा।
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के समर्थन में आसनसोल के पोलो ग्राउंड में आयोजित चुनावी रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मुट्ठी भर लोग लेकर ममता बनर्जी प्रधानमंत्री बनने का भी सपना देख रही हैं। अगर नीलामी में प्रधानमंत्री का पद मिलने वाला होता तो कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस अपने सारे लूट का माल ले कर पीएम का पद खरीदने आ जाती। लेकिन यह पद पैसों से नहीं देश की 130 करोड़ जनता के आशीर्वाद से पाया जाता है।
मोदी ने कहा कि बंगाल में वर्षो से जिन लोगों की आवाज दबाई गई है, दीदी के जगाई और मघाई के गठबंधन ने जिनकी गाढ़ी कमाई लूट ली है अब उन्होंने लोकतंत्र को हाईजैक कर रही तृणमूल कांग्रेस को हटाने का फैसला कर लिया है। इस लिए तृणमूल के नेता अपने कार्यकर्ताओं को बूथ लूटने और केन्द्रीय बल पर हमला करने के लिए उकसा रहे हैं और स्पीड ब्रेकर दीदी बौखला कर चुनाव आयोग पर भडक़ रही हैं और मोदी को गाली दे रही हैं। दरअसल जो लोग भ्रष्ट है उन्हीं को मोदी से कष्ट है।
kolkata West Bengal
कांग्रेस पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस ने बड़े-बड़े घोटाले करने का रिकॉर्ड बनाया और अब तृणमूल कांग्रेस इस मामले में उसे टक्कर दे रही है। इन दिनों तृणमूल कांग्रेस के शासन में करप्शन और क्राइम, दोनों नॉन स्टॉप चल रहा है और बाकी राज्य के विकास व दूसरे अच्छे काम पर स्पीड ब्रेकर दीदी ने ब्रेक लगा रखी हैं। तृणमूल कांग्रेस के जोड़ा फूल की पत्तियां कोयले की काली कमाई से खिल रही है। बंगाल के लोगों की गाढ़ी कमाई लूटने के लिए रोज वैली और सारधा चिटफंड घोटाला सबसे बड़ा अपराध है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो