scriptमाल पहुंचाने निकले थे और पहुँच गए सलाखों के पीछे | Three arrested with 40 kg of ganja from Howrah station | Patrika News

माल पहुंचाने निकले थे और पहुँच गए सलाखों के पीछे

locationकोलकाताPublished: Feb 07, 2020 07:36:34 pm

Submitted by:

Rajendra Vyas

हावड़ा स्टेशन से 40 किलो गांजे के साथ तीन गिरफ्तार
तीनों आरोपी बिहार निवासी
आरोपियों में एक महिला भी शामिल
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज

माल पहुंचाने निकले थे और पहुँच गए सलाखों के पीछे

माल पहुंचाने निकले थे और पहुँच गए सलाखों के पीछे

हावड़ा. हावड़ा स्टेशन से तीन मादक तस्करों को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 40 किलो गांजा जब्त किया गया है। आरोपियों में एक महिला भी शामिल है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 11.30 बजे हावड़ा नार्थ पोस्ट आरपीएफ की टीम ओल्ड कॉम्प्लेक्स में जांच अभियान चला रही थी। प्लेटफार्म नम्बर 8 के पिलर क्रमांक 22 के पास दो बैग के साथ महिला समेत तीन लोग बैठे थे। उनकी गतिविधियों पर संदेह हुआ तो उनके सामान की तलाशी ली गई। बैग के अंदर सात पैकेट बरामद हुए जिसमें 39.50 किलोग्राम गांजा था। आरपीएफ ने गांजा जब्त कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जब्त गांजे की बाजार में कीमत करीब ढाई लाख रुपये बताई गई है। आरोपियों की पहचान भीम शंकर दुबे (33) कुंदन कुमार दुबे (21) के रूप में हुई है। दोनों बिहार के भोजपुर जिला अंतर्गत आरा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर के रहने वाले हैं। गिरफ्तार की गई महिला का नाम पूर्णिमा देवी (30) है। वह बिहार के गोपालगंज जिला अंतर्गत यादवपुर थाना क्षेत्र के गांव विष्णुपुर की रहने वाली है। पूछताछ में आरोपिंयों ने बताया कि उन्हें कोलकाता की सोनापट्टी में आरा के कोडिया निवासी विकास सिंह उर्फ छोटे नामक शख्स ने गांजा दिया था, जिसे पटना पहुंचाना था। आरपीएफ के अनुसार किसी प्रकार का संदेह नहीं हो, इसलिए सभी पैकेट में कोड वर्ड से लिखा गया था। मालूम हो कि दो दिन पहले जीआरपी ने बंडेल स्टेशन से करीब 21 किलो गांजे के साथ तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो